टेस्ट की चौथी पारी में जो रूट ने बनाए सबसे ज्यादा रन, ये रहे टॉप 5 बल्लेबाज

Published : Aug 06, 2025 03:55 pm IST, Updated : Aug 06, 2025 03:55 pm IST
  • Image Source : getty

    टेस्ट मैच की चौथी पारी में रन बनाना सबसे ज्यादा मुश्किल काम होता है। क्या आपको पता है कि इसके बाद भी इंग्लैंड के जो रूट ने इस पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का काम किया है। हम आपको टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में यहां बताने जा रहे हैं।

  • Image Source : getty

    जो रूट ने टेस्ट की चौथी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 53 बार चौथी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 1848 रन बनाए हैं। इस दौरान 11 बार वे नाबाद भी लौटे। टेस्ट की चौथी पारी में रूट ने तीन शतक और 10 बार अर्धशतक लगाने का काम किया है। इस दौरान उनका औसत 44.00 का रहा है। अभी देखना होगा कि वे अपने रनों को कहां तक लेकर जाते हैं।

  • Image Source : getty

    सचिन तेंदुलकर इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं। सचिन तेंदुलकर ने अपने टेस्ट करियर में कुल 60 बार चौथी पारी में बल्लेबाजी की है। इसमें उन्होंने 1625 रन बनाए हैं। सचिन 16 बार नाबाद लौटे हैं। सचिन तेंदुलकर ने चौथी पारी में तीन शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं। यहां उनका औसत 36.93 का रहा है।

  • Image Source : getty

    साउथ अफ्रीका के कप्तान रहे ग्रीम स्मिथ की बात की जाए तो उन्होंने टेस्ट की चौथी पारी में 41 बार बल्लेबाजी करते हुए 1611 रन बनाए हैं। स्मिथ 11 बार नाबाद लौटे हैं। चौथी पारी में ग्रीम स्मिथ ने चार शतक और 9 अर्धशतक लगाने का काम किया है। उनका औसत 53.70 का रहा है।

  • Image Source : getty

    इंग्लैंड के कप्तान रहे एलिस्टर कुक इस लिस्ट में नंबर 4 पर आते हैं। कुक ने अपने टेस्ट करियर में 53 बार चौथी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 1611 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके नाम दो शतक और 9 अर्धशतक हैं। एलिस्टर कुक का औसत इस दौरान 35.80 का रहा है।

  • Image Source : getty

    वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाजों में से एक शिवनरायण चंद्रपॉल की बात की जाए तो वे नंबर पांच पर आते हैं। चंद्रपॉल ने अपने करियर में 49 बार टेस्ट की चौथी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 1580 रन बनाए हैं। चंद्रपॉल ने दो शतक के साथ ही 11 अर्धशतक चौथी पारी में लगाने का काम किया है। उनका औसत इस दौरान 41.58 का रहा है।