रोहित शर्मा बनाम विराट कोहली, ऑस्ट्रेलिया में दोनों के वनडे में आंकड़े देख आप भी जाएंगे चौंक
Published : Oct 10, 2025 09:54 pm IST, Updated : Oct 10, 2025 09:54 pm IST
-
Image Source : APभारतीय टीम को 19 अक्टूबर से शुभमन गिल की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली भी स्क्वाड का हिस्सा हैं। साल 2027 के वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए दोनों ही अनुभवी प्लेयर्स के लिए ये सीरीज काफी अहम रहने वाली, जिसमें सभी का ध्यान उनके प्रदर्शन पर रहेगा। रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों का अब तक ऑस्ट्रेलिया में वनडे फॉर्मेट में बल्ले से बेहतरीन रिकॉर्ड देखने को मिला है, जिसके बाद हम आपको दोनों की तुलना के बारे में बताने जा रहे हैं।
- Image Source : AP
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में अब तक 30 वनडे मैच खेले हैं और उसमें उन्होंने 30 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 53.12 के बेहतरीन औसत के साथ कुल 1328 रन बनाए हैं। वहीं दूसरी तरफ विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया में वनडे रिकॉर्ड देखा जाए तो उसमें उन्होंने 29 मैचों की 29 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 51.03 के शानदार औसत के साथ 1327 रन बनाए हैं।
- Image Source : AP
रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया में बल्ला वनडे फॉर्मेट में जमकर बोलता हुआ दिखाई दिया है, जिसमें उनके बल्ले से वहां पर अब तक 5 शतकीय और 4 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली हैं। इस मामले में विराट कोहली का रिकॉर्ड देखा जाए तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अब तक वनडे फॉर्मेट में 5 शतकीय और 6 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
- Image Source : AP
रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया में एक वनडे मैच में सर्वाधिक स्कोर को लेकर बात की जाए तो वह नाबाद 171 रनों की पारी है। दूसरी तरफ विराट कोहली का वनडे फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया में एक मैच में सर्वाधिक स्कोर देखा जाए तो वह नाबाद 133 रनों की है।
- Image Source : AP
रोहित शर्मा की गिनती वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे खतरनाक ओपनिंग बल्लेबाजों में की जाती है, जो अकेले दम पर पूरे मैच की तस्वीर को बदलकर रख सकते हैं। रोहित के बल्ले से ऑस्ट्रेलिया में अब तक वनडे फॉर्मेट में 111 चौके और 34 छक्के देखने को मिले हैं। विराट कोहली का भी इस मामले रिकॉर्ड काफी बेहतर देखने को मिलता है, जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में वनडे फॉर्मेट में 108 चौके और 12 छक्के लगाए हैं।
- Image Source : AP
रोहित और विराट कोहली दोनों ही लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में अपनी बल्लेबाजी के दौरान गेंदबाजों पर लगातार दबाव बनाकर रखते हैं। रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया में वनडे में स्ट्राइक रेट देखा जाए तो वह 90.58 का है, दूसरी तरफ विराट कोहली का भी स्ट्राइक रेट इसी के आसपास 89.06 का है।