शुभमन गिल बनाम यशस्वी जायसवाल, 23 T20I मैचों के बाद दोनों का रिकॉर्ड देख आप भी रह जाएंगे हैरान
Published : Oct 09, 2025 09:27 pm IST, Updated : Oct 09, 2025 09:27 pm IST
-
Image Source : PTIभारतीय टीम को साल 2026 की शुरुआत में टी20 वर्ल्ड कप खेलना है, जिसकी तैयारियां हाल में ही खत्म हुए एशिया कप 2025 से शुरू हो गई। इस टूर्नामेंट में टीम का इंडिया का अजेय अभियान देखने को मिला जिसमें वह ट्रॉफी भी जीतने में कामयाब रही। भारतीय टीम की एशिया कप की स्क्वाड को लेकर जरूर काफी चर्चा देखने को मिली जिसमें यशस्वी जायसवाल को जहां जगह नहीं मिली तो वहीं शुभमन गिल को शामिल किया गया। वहीं अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाली टी20 सीरीज में भी गिल स्क्वाड का हिस्सा हैं। ऐसे में हम आपको शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल की टी20 इंटरनेशनल में तुलना के बारे में बताने जा रहे हैं।
- Image Source : PTI
शुभमन गिल ने अभी तक टी20 इंटरनेशनल में कुल 28 मैच खेले हैं तो वहीं यशस्वी जायसवाल 23 मैच खेल चुके हैं। ऐसे में हम आपको गिल और यशस्वी का 23-23 टी20 इंटरनेशनल मैचों के बाद कैसा रिकॉर्ड था उसके बारे में बताने जा रहे हैं। शुभमन गिल ने 23 टी20 मैचों में 30.40 के औसत से 608 रन बनाए थे। वहीं यशस्वी जायसवाल ने 23 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 36.15 के औसत से 723 रन बनाए हैं।
- Image Source : PTI
शुभमन गिल का 23 टी20 इंटरनेशनल मैचों के बाद एक मुकाबले में सर्वश्रेष्ठ स्कोर को लेकर बात की जाए तो वह नाबाद 126 रनों की पारी है। वहीं दूसरी तरफ यशस्वी जायसवाल का 23 टी20 इंटरनेशनल मैचों के बाद एक मुकाबले में सर्वश्रेष्ठ स्कोर देखा जाए तो वह 100 रनों की पारी है।
- Image Source : PTI
शुभमन गिल ने 23 टी20 इंटरनेशनल मैचों में एक शतकीय और तीन अर्धशतकीय पारियां थी। वहीं दूसरी तरफ यशस्वी जायसवाल का 23 टी20 इंटरनेशनल मैचों के बाद एक इस मामले में रिकॉर्ड देखा जाए तो उन्होंने 5 अर्धशतकीय और एक शतकीय पारी खेली है।
- Image Source : PTI
शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल दोनों की गिनती टी20 फॉर्मेट के आक्रामक बल्लेबाजों में की जाती है, जिसमें गिल ने 23 टी20 इंटरनेशनल मैचों के बाद 23 छक्के और 64 चौके लगाए थे। वहीं दूसरी तरफ यशस्वी जायसवाल की बात की जाए तो उन्होंने 38 छक्के और 82 चौके लगाए हैं।
- Image Source : PTI
शुभमन गिल का 23 टी20 इंटरनेशनल मैचों के बाद बल्ले से स्ट्राइक रेट देखा जाए तो वह 141.06 का था। वहीं यशस्वी जायसवाल का 23 टी20 इंटरनेशनल मैचों के बाद बल्ले से स्ट्राइक रेट 164.32 का है।