A
Hindi News भारत राजनीति All-Party Meet: सर्वदलीय बैठक खत्म, राजनाथ सिंह ने कहा-हम सब एकजुट होकर आतंकवाद को उखाड़ फेंकेंगे

All-Party Meet: सर्वदलीय बैठक खत्म, राजनाथ सिंह ने कहा-हम सब एकजुट होकर आतंकवाद को उखाड़ फेंकेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई मंत्रिमंडल की सुरक्षा मामलों की समिति की बैठक में सर्वदलीय बैठक बुलाए जाने का फैसला किया गया।

संसद में सर्वदलीय बैठक शुरू, पार्टियों को सरकार के कदमों की दी जाएगी जानकारी- India TV Hindi संसद में सर्वदलीय बैठक शुरू, पार्टियों को सरकार के कदमों की दी जाएगी जानकारी

नयी दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले को लेकर आज दिल्ली में गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई। इस बैठक में गृह मंत्री ने सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को पुलवामा हमले की जानकारी दी। बैठक की जानकारी देते हुए संसदीय कार्य मंत्री नरेंद्र तोमर ने कहा कि कश्मीर की आम जनता राज्य में अमन चाहती है, वह देश के साथ खड़ी है। राज्य में कुछ ऐसे तत्व हैं, जो सीमा पार से समर्थित आतंकियों की मदद करते हैं, ऐसे लोग कश्मीर के दुश्मन हैं। वे कश्मीर में अमन चैन नहीं चाहते हैं। देश आतंक के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ रहा है। जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।

उन्होंने बताया कि बैठक में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हम सब एकजुट होकर आतंकवाद को उखाड़ फेंकेंगे। जम्मू-कश्मीर में अमन चैन पूरी तरह से बहाल होगा। अल्प सूचना पर दलों के नेता आए, इसका गृह मंत्री ने आभार जताया। सभी दलों के नेताओं ने मौन रखकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। 

वहीं, कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद ने मीटिंग से बाहर आने के बाद कहा कि 'हम देश और सुरक्षा बलों की एकता और सुरक्षा के लिए सरकार के साथ खड़े हैं, चाहे वो कश्मीर हो या देश का कोई और राज्य हो। कांग्रेस आतंक के खिलाफ लड़ाई में पूरी तरह सरकार के साथ है।' उन्होंने कहा कि हमने गृहमंत्री से पीएम से आग्रह करने को कहा था कि 'वो सभी राष्ट्रीय और क्षेत्रीय पार्टियों के प्रमुखों के साथ मीटिंग करें। इसको दूसरी पार्टियों का सहयोग भी मिला था। पूरा देश आज गुस्से में है, शोक मना रहा है।'

All-Party Meeting on Pulwama Terror Attack LIVE Updates:

-सर्वदलीय बैठकों में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई, इस बैठक में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हिंसा भड़काने वालों पर तुरंत कार्रवाई होगी
-संसद में सर्वदलीय बैठक खत्म, सीआरपीएफ के एडीजी ने सभी दलों को हमले की पूरी जानकारी दी
-इस मीटिंग में कांग्रेस से गुलाम नबी आजाद, एनसीपी से शरद पवार, नेशनल कॉन्फ्रेंस से फारुख अब्दुल्ला, शिवसेना से संजय राउत और एलजेपी से रामविलास पासवान भी हिस्सा लेने पहुंचे हैं
-संसद में सभी पार्टियों की बैठक शुरू हो गई है, इस मीटिंग में सरकार की ओर से उठाए गए कदम की जानकारी सभी पार्टियों को दी जाएगी
-सर्वदलीय बैठक के लिए सभी पार्टियों के नेता संसद पहुंचने लगे हैं
-सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता गृहमंत्री राजनाथ सिंह करने वाले हैं लेकिन इससे पहले उनके आवास पर गृह सचिव राजीव गौबा उन्हें ब्रीफ करेंगे, गौबा गृहमंत्री के घर पहुंच चुके हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई मंत्रिमंडल की सुरक्षा मामलों की समिति की बैठक में सर्वदलीय बैठक बुलाए जाने का फैसला किया गया था। इससे पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि इस घटना के बारे में सभी पार्टियों को जानकारी देने के लिए एक बैठक बुलाई गई है ताकि पूरा देश इस मुद्दे पर एक स्वर में बात कर सके। सर्वदलीय बैठक में सरकार ने पुलवामा हमले की पूरी जानकारी साझा की और सरकार के अब तक उठाए गये कदमों के बारे में सबको बताया। सरकार क्या एक्शन लेने की तैयारी कर रही है इसका रोड मैप भी ऑल पार्टी मीटिंग में रखा गया। सरकार की कोशिश है कि इस घड़ी में पूरा देश एक साथ मिलकर आतंक के खिलाफ खड़ा हो। कांग्रेस ने भी साफ किया है कि वो सरकार के साथ खड़ी है।

सरकार विपक्ष को भरोसे में लेने के साथ साथ अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान को अलग थलग करने की तैयारी भी शुरू कर चुकी है। सरकार पी-5 समेत 25 देशों के प्रतिनिधियों से बात कर रही है। पी-5 में सुरक्षा परिषद के स्थाई देश आते हैं। अमेरिका, रूस, फ्रांस, ब्रिटेन और चीन पी-5 के सदस्य हैं। विदेश सचिव विजय गोखले लगातार इन देशों के प्रतिनिधियों के संपर्क में हैं।

उधर, पाकिस्तान ने भी पी-5 देशों के प्रतिनिधियों से बात की और भारत के आरोपों को फिर से सिरे से खारिज कर दिया है लेकिन पुलवामा हमले के बाद पूरी दुनिया भारत के साथ खड़ी है, दुनिया भर से संदेश आ रहे हैं। यूनाइटेड नेशंस ने कहा है कि इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को सख्त सख्त से सजा दी जानी चाहिए। अमेरिका ने कहा आतंक के खिलाफ वो हमेशा भारत के साथ है। पाकिस्तान आतंकवादी संगठनों को समर्थन देना तुरंत बंद करे।

Latest India News