Hindi News भारत राजनीति अमर सिंह का आजम खान को चैलेंज- '30 को 12 बजे रामपुर आऊंगा, दम हो तो मेरी कुर्बानी लेकर दिखाना'

अमर सिंह का आजम खान को चैलेंज- '30 को 12 बजे रामपुर आऊंगा, दम हो तो मेरी कुर्बानी लेकर दिखाना'

अमर सिंह ने दावा किया कि खां ने एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में उनकी बेटियों के लिए धमकी भरे शब्द इस्तेमाल करते हुए कहा कि हमें काटा जाएगा और बेटियों को तेजाब से नहलाया जाएगा।

<p>amar singh</p>- India TV Hindi amar singh

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) से निष्कासित राज्यसभा सदस्य अमर सिंह ने बेटियों को तेजाब से नहलाने की कथित रूप से धमकी देने वाले वरिष्ठ सपा नेता आजम खां को आज चुनौती देते हुए कहा कि वह 30 अगस्त को खां के गृह जनपद रामपुर जाएंगे, उनमें हौसला हो तो अपना इरादा पूरा कर लें। सिंह ने यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा ‘‘आजम खां ने जिस तरह मेरी बेटियों को तेजाब से नहलाने की धमकी दी है, मैं उन्हें चुनौती देता हूं। मैं 30 अगस्त को दोपहर 12 बजे उनके जिले रामपुर जा रहा हूं। अगर उनमें दम हो तो वह मेरी कुर्बानी ले लें और मेरी बेटियों को छोड़ दें।’’

उन्होंने दावा किया कि खां ने एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में उनकी बेटियों के लिए धमकी भरे शब्द इस्तेमाल करते हुए कहा कि ‘‘हमें काटा जाएगा और बेटियों को तेजाब से नहलाया जाएगा।'' कभी सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के सबसे करीबी माने जाने वाले सिंह ने खां को मुलायम का ‘राजनीतिक दत्तक पुत्र‘ करार देते हुए कहा ‘‘मैं कहना चाहता हूं कि मुलायम और उनके बेटे अखिलेश यादव की भी बेटियां हैं। कम से कम मुलायम को तो इसकी निन्दा करनी चाहिए थी और आजम खां से बात करनी चाहिए थी।‘‘

उन्होंने समाजवादी पार्टी को ‘नमाजवादी पार्टी‘ करार देते हुए कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तो देश के बंटवारे के वक्त भी कोई दंगा नहीं हुआ था लेकिन पिछली सपा सरकार के कार्यकाल में खां उस क्षेत्र के प्रभारी रहे तब वहां फसाद भी हुआ। सिंह ने कहा कि खां ने खुद स्वीकार किया था कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय माफिया सरगना दाऊद इब्राहीम और अबू सलेम के पैसे से मुलायम का जन्मदिन मनाया था। सिंह ने रामपुर के मौलाना मुहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के लिए जुटाये गए धन की जांच की मांग भी की। उन्होंने कहा ‘‘गृह मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल को जौहर विश्वविद्यालय के लिए धन कैसे इकट्ठा किया गया, इसकी जांच करनी चाहिए। आखिर कैसे कोई व्यक्ति किसी विश्वविद्यालय का आजीवन कुलपति हो सकता है।‘‘

सिंह ने कहा कि वह कल इस सिलसिले में राज्यपाल राम नाईक से मुलाकात करेंगे। सपा अध्यक्ष अखिलेश द्वारा इटावा में अंकोरवाट की तर्ज पर भगवान विष्णु का शहर बसाने की योजना के बारे में उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अयोध्या में कारसेवकों पर गोलियां चलवायीं वे मंदिर बनाने की बात करते हैं। अखिलेश ने अपने पिता की उपेक्षा की, अपनी मां के साथ बुरा बर्ताव किया। उन्हें लोहिया की विचारधारा को पढ़ना चाहिए।

सिंह ने एक सवाल पर कहा कि सपा उन्हें ‘अवसरवादी‘ कहती है लेकिन क्या यह सच नहीं है कि समूचा यादव कुनबा इस वक्त राजनीति में है और मेरे परिवार का कोई भी सदस्य सियासत में नहीं है। आजम खां और उनका बेटा विधायक हैं, उनकी पत्नी राज्यसभा सदस्य हैं और वे मुझे अवसरवादी कहते हैं। उन्होंने कहा कि वह वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के लिए प्रचार करेंगे। इसके लिए इस पार्टी में शामिल होना जरूरी नहीं है।

Latest India News