A
Hindi News भारत राजनीति आप में हवाला कंपनियों का पैसा, कपिल मिश्रा ने किया दावा

आप में हवाला कंपनियों का पैसा, कपिल मिश्रा ने किया दावा

कपिल ने कहा, साल 2014 में मुकेश कुमार कंपनी के निदेशक नहीं थे। उन्हें बलि का बकरा बनाया गया है। उसे सच छुपाने के लिए लगाया गया है। उसकी चार कंपनियों से आप को चंदा दिया गया।

Kapil_Mishra- India TV Hindi Kapil_Mishra

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) से निलंबित और पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी में हवाला कंपनियों का पैसा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने चार कंपनियों के रसीद जारी करते हुए दावा किया कि आम आदमी पार्टी में हवाला कंपनियों का पैसा लगा हुआ है। आप ने फर्जी कंपनियों से चंदा लिया। कपिल ने कहा, साल 2014 में मुकेश कुमार कंपनी के निदेशक नहीं थे। उन्हें बलि का बकरा बनाया गया है। उसे सच छुपाने के लिए लगाया गया है। उसकी चार कंपनियों से आप को चंदा दिया गया। (ये भी पढ़ें: चंद्रशेखर ने मुझे धोखा दिया, मैं 21 मौतों के लिए जिम्मेदार: अमरिंदर)

क्या बोले कपिल मिश्रा...

  • AAP को चंदा देने वाली चारों कंपनियां फर्जी हैं
  • आप को कथित स्वच्छ राजनीति करने के लिए चंदा देने वाले मुकेश कुमार 2014 में कंपनी के डायरेक्टर नहीं थे
  • मुकेश कुमार इस साल कंपनी के डायरेक्टर बने जबकि उन्होंने 5 अप्रैल 2014 को आप के खाते में पैसे डाले
  • केजरीवाल ने आरोपों का जवाब नहीं दिया, बस यही कहते रहे कि कपिल बीजेपी का एजेंट है
  • केजरीवाल ने जानबूझकर झूठ फैलाया, मुकेश कुमार को बलि का बकरा बनाया जा रहा है
  • केजरीवाल ने फर्जी विडियो ट्वीट किया, मुकेश कुमार को सच छिपाने के लिए लाया गया
  • केजरीवाल पर अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा कर रहे हैं 'खुलासा'।

ये भी पढ़ें: ये क्या कर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, क्या उन्हें अब गंवानी पड़ेगी कुर्सी!
क्या होता है महिलाओं में ख़तना-प्रथा? रोकने के लिये सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा मामला....

Latest India News