Hindi News भारत राजनीति The Accidental Prime Minister फिल्म के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, रिलीज से पहले फिल्म दिखाने की रखी मांग

The Accidental Prime Minister फिल्म के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, रिलीज से पहले फिल्म दिखाने की रखी मांग

महाराष्ट्र यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष सत्यजीत थांबे पाटिल ने फिल्म के निर्माता को पत्र लिखकर यह मांग रखी है

The Accidental Prime Minister- India TV Hindi Maharashtra Youth Congress writes to makers of The Accidental Prime Minister & asks to show before release

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन के कार्यकाल पर बनी फिल्म The Accidental Prime Minister को लेकर राजनीति शुरू हो गई है, यूथ कांग्रेस ने फिल्म को रिलीज से पहले दिखाने की मांग रखी है, महाराष्ट्र यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष सत्यजीत थांबे पाटिल ने फिल्म के निर्माता को पत्र लिखकर यह मांग रखी है।

फिल्म के निर्माता को लिखे पत्र में मुंबई यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष ने लिखा है कि वह फिल्म को रिलीज से पहले देखेंगे और फिल्म में अगर कुछ तथ्यों से परे मिला तो उसे हटाना होगा। यूथ कांग्रेस ने धमकी दी है कि अगर उनकी शर्त नहीं मानी गई तो पूरे देश में कहीं भी फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं होने देंगे।

यह फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार रह चुके संजय बारू की पुस्तक पर बनाई गई है, संजय बारू ने पुस्तक का नाम The Accidental Prime Minister रखा है। फिल्म अगले साल 11 जनवरी को रिलीज हो रही है। गुरुवार को इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया है, ट्रेलर देखकर लग रहा है कि फिल्म में कांग्रेस पार्टी और सोनिया गांधी पर निशाना साधा गया है।

Latest India News