जुबली हिल्स उपचुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, नवीन यादव के खिलाफ फर्जी वोटर ID बांटने के आरोप में FIR
तेलंगाना के जुबली हिल्स उपचुनाव से पहले कांग्रेस नेता नवीन यादव पर फर्जी वोटर ID बांटने के आरोप में FIR दर्ज हुई है। आरोप है कि यादव ने स्थानीय लोगों को वोटर ID कार्ड बांटे, जिनमें आधिकारिक होलोग्राम नहीं था। यह मामला गंभीर चुनावी अपराध माना जा रहा है।

हैदराबाद: तेलंगाना की जुबली हिल्स विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस नेता नवीन यादव पर फर्जी वोटर पहचान पत्र (EPIC) बांटने का गंभीर आरोप लगा है। इस मामले में मधुरा नगर पुलिस स्टेशन में नवीन यादव के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। चुनाव अधिकारी और मेडक सांसद रघुनंदन राव की शिकायत के बाद नवीन यादव पर यह कार्रवाई की गई है।
नवीन यादव पर क्या हैं आरोप?
‘नमस्ते तेलंगाना’ अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, नवीन यादव ने यूसुफगुड़ा चेक-पोस्ट (सरकारी स्कूल के पास) स्थित कांग्रेस कार्यालय में 2 अक्टूबर 2025 यानी कि दशहरा से पहले एक ‘वोटर कार्ड वितरण कार्यक्रम’ का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में कांग्रेस के बैनर लगाए गए थे और कई सियासी नेता मौजूद थे। आरोप है कि नवीन यादव ने इस दौरान स्थानीय लोगों को वोटर ID कार्ड बांटे, जो मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश थी। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि नवीन यादव ने वोटरों से उनके e-EPIC की कॉपी ली और उन्हें प्रिंट करवाकर लेमिनेटेड रूप में बांटा।
कई धाराओं में दर्ज हुआ केस
तस्वीरों और वीडियो में दिख रहा है कि इन वोटर ID कार्डों पर आधिकारिक होलोग्राम नहीं था, जिसके कारण इन्हें फर्जी माना जा रहा है। ऐसा करना चुनावी कानूनों के तहत रिश्वतखोरी या अनुचित प्रभाव डालने का मामला माना जा सकता है। मेडक के सांसद रघुनंदन राव ने इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग से की थी। उनकी शिकायत के आधार पर जुबली हिल्स के चुनाव अधिकारी रजनीकांत रेड्डी ने 6 अक्टूबर 2025 को शाम 7:10 बजे मधुरा नगर पुलिस स्टेशन में लिखित रिपोर्ट दर्ज की। इसके बाद पुलिस ने नवीन यादव के खिलाफ FIR नंबर 655/2025 दर्ज की। मामला भारतीय दंड संहिता की धारा 170, 171, 174 और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है।
इस बारे में क्या कहता है कानून?
चुनावी नियमों के तहत, मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करना गंभीर अपराध है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर यह साबित हो जाता है कि नवीन यादव ने फर्जी वोटर कार्ड बांटकर मतदाताओं को लुभाने की कोशिश की, तो यह एक गंभीर बात होगी। शिकायतकर्ता मेडक सांसद रघुनंदन राव ने इस मामले पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा, 'यह लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ है। फर्जी वोटर कार्ड बांटकर जनता को गुमराह करने की कोशिश की गई है। हम चाहते हैं कि इस मामले की गहन जांच हो और दोषियों को सजा मिले।' वहीं, नवीन यादव या कांग्रेस पार्टी की ओर से इस मामले पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
कांग्रेस के लिए क्यों है बड़ा झटका?
जुबली हिल्स उपचुनाव के नजदीक आते ही यह मामला कांग्रेस के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है। राजनीतिक गलियारों में चर्चा थी कि नवीन यादव को जुबली हिल्स से कांग्रेस का उम्मीदवार बनाने पर विचार किया जा रहा था। ऐसे में उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज होना पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। साथ ही फर्जी वोट का मुद्दा कांग्रेस के बड़े नेता जोर-शोर से उठाते आए हैं, ऐसे में उनके खुद के नेता के ऊपर ऐसे आरोप लगना उनके पूरे मुद्दे की हवा निकाल सकता है। TRS नेता KTR ने इसी बात को मुद्दा बनाकर राहुल गांधी से एक X पोस्ट में सवाल भी पूछे हैं। फिलहाल पुलिस और चुनाव आयोग इस मामले की गहन जांच कर रहे हैं।