A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश इंडियन मुजाहिदीन की धमकी, मुस्लिम बहुल इलाकों से गुजरे कांवड़िए तो उड़ा देंगे बरेली का रेलवे स्टेशन

इंडियन मुजाहिदीन की धमकी, मुस्लिम बहुल इलाकों से गुजरे कांवड़िए तो उड़ा देंगे बरेली का रेलवे स्टेशन

पत्र में मुन्ने खान ने धमकी दी है कि अगर कांवड़िये मुस्लिम बहुल इलाकों से गुजरते हैं तो वह रेलवे स्टेशन को बम से उड़ा देगा।

Indian Mujahideen threatens to blow up Bareilly station over Kanwar route | PTI Representational- India TV Hindi Indian Mujahideen threatens to blow up Bareilly station over Kanwar route | PTI Representational

बरेली: आतंकवादी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन (IM) के एरिया कमांडर मुन्ने खान उर्फ 'मुल्ला' ने बरेली रेलवे स्टेशन के अधीक्षक सत्यवीर सिंह को एक पत्र भेजा है। इस पत्र में मुन्ने खान ने धमकी दी है कि अगर कांवड़िये मुस्लिम बहुल इलाकों से गुजरते हैं तो वह रेलवे स्टेशन को बम से उड़ा देगा। धमकी भरी इस चिट्ठी के मिलने के बाद से ही रेलवे स्टेशन पर चौकसी बढ़ा दी गई है और सादे कपड़ों में पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया गया है।

स्टेशन पर आने वाले हर शख्स पर पुलिस की कड़ी नजर
एरिया कमांडर मुन्ने खान ने पत्र में लिखा है, ‘मैं इंडियन मुजाहिद्दीन का एरिया कमांडर हूं, स्टेशन अधीक्षक को सूचित करना चाहता हूं कि अगर कांवड़िये मुस्लिम बहुल इलाकों से गुजरते हैं, तो हम रेलवे स्टेशन को बम से उड़ा देंगे। अच्छा होगा कि आप पुलिस और प्रशासन को इस बारे में सूचित कर दें।’ सरकारी रेलवे पुलिस के बरेली स्टेशन हाउस अधिकारी कृष्णा अवतार ने कहा, ‘स्टेशन पर आने वाले हर व्यक्ति पर हम कड़ी नजर रख रहे हैं।’ 

कांवड़ मार्ग को लेकर दोनों समुदायों में होती रही है झड़प
बताया जा रहा है कि खुफिया विभाग के साथ सिविल पुलिस ने भी जंक्शन पर लगातार कई चरणों में निरीक्षण और निगरानी की है। इसके साथ ही बम और डॉग स्क्वाड से भी जंक्शन का चप्पा-चप्पा छाना गया है। वहीं, धमकी भरी इस चिट्ठी की हकीकत भी जांची जा रही है। इससे पहले भी रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं। आपको बता दें कि बीते कुछ सालों में कांवड़ मार्ग को लेकर दोनों समुदायों के बीच झड़पों के कारण जिला सुर्खियों में रहा है। (IANS)

Latest Uttar Pradesh News