A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश गोरखपुर जेल में 23 बंदी पाए गए HIV पॉजिटिव, मचा हड़कंप

गोरखपुर जेल में 23 बंदी पाए गए HIV पॉजिटिव, मचा हड़कंप

जेल में 1800 से अधिक बंदी है। अभी 400 बंदियों का परीक्षण बाकी है जिनका भी जल्द ही स्वास्थ्य शिविर में परीक्षण कराया जाएगा...

representational image- India TV Hindi representational image

गोरखपुर: गोरखपुर जिला जेल में पिछले आठ महीनों में परीक्षण के दौरान 23 बंदी एचआईवी पॉजीटिव पाए गए है। गोरखपुर जेल अधीक्षक रामधनी मुनि ने बताया कि जिला जेल में समय समय पर स्वास्थ्य शिविर लगाये जो हैं, पिछले आठ महीनों से अधिक समय में कई बार शिविर लगे और 23 बंदी एचआईवी पॉजीटिव पाए गए। इन सभी बंदियों का इलाज बीआरडी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।''

उन्होंने बताया कि वरिष्ठ जेल अधिकारियों के निर्देश पर जेल में समय समय पर स्वास्थ्य शिविर लगाये गये और 1400 बंदियों का परीक्षण किया गया जिसमें से 23 बंदी एचआईवी पॉजीटिव पाए गए। इनमें एक महिला बंदी भी शामिल है। इन सभी का बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। लेकिन यह सभी जेल में ही बंद है। इन्हें अस्पताल में भर्ती नही कराया गया है।

उन्होंने बताया कि जेल में 1800 से अधिक बंदी है। अभी 400 बंदियों का परीक्षण बाकी है जिनका भी जल्द ही स्वास्थ्य शिविर में परीक्षण कराया जाएगा।

Latest Uttar Pradesh News