A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा CBSE Class 10th Science Exam 2020: कल है सीबीएसई 10वीं क्लास की साइंस परीक्षा, यहां देखें CBSE का सैंपल पेपर

CBSE Class 10th Science Exam 2020: कल है सीबीएसई 10वीं क्लास की साइंस परीक्षा, यहां देखें CBSE का सैंपल पेपर

10वीं बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं और छात्र तैयारी में जोर शोर से जुटे हुए हैं।

<p>cbse class 10th science exam 2020 sample papers</p>- India TV Hindi cbse class 10th science exam 2020 sample papers

CBSE Class 10TH Science Paper: 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं और छात्र तैयारी में जोर शोर से जुटे हुए हैं। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) 4 मार्च को 10वीं क्लास का साइंस का पेपर आयोजित करने जा रही है। सीबीएसई 10वीं के साइंस एग्‍जाम (CBSE Class 10th Science exam) में अच्‍छे अंक हास‍िल करने के ल‍िये छात्रों को योजनाबद्ध तरीके से तैयारी और प्रैक्‍ट‍िस करने की जरूरत है। परीक्षा की तैयारी के लिए सीबीएसई ने साइंस सैंपल पेपर जारी किया है। छात्र इस सैंपल पेपर से मार्किंग स्कीम के तहत प्रैक्टिस करके अच्‍छे अंक प्राप्त कर सकते हैं। 

साइंस का पेपर सुबह 10.30 बजे शुरू होगा जो दोपहर 1.30 बजे खत्म होगा। छात्रों को 10 बजे आंसर शीट दे दी जाएगी। इसके बाद 10.15 से 10.30 तक छात्रों को क्वेश्चन पेपर पढ़ने का समय दिया जाएगा। साइंस सैंपल पेपर देखने के लिए छात्र नीचें दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। 

SCIENCE SAMPLE PAPER LINK

Latest Education News