A
Hindi News एजुकेशन नौकरी SBI Recruitment 2018: SBI में Junior Associates के पद पर होगी भर्ती, 8301 पदों के लिए करें आवेदन

SBI Recruitment 2018: SBI में Junior Associates के पद पर होगी भर्ती, 8301 पदों के लिए करें आवेदन

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में क्लेरिकल केड्रे (SBI Clerical Cadre) के पद के लिए दें SBI Clerk (Junior Associates) की परीक्षा, 10 फरवरी है आवेदन का अंतिम दिन

SBI Recruitment 2018- India TV Hindi SBI Recruitment 2018

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया क्लेरिकल केड्रे (SBI Clerical Cadre) के पद के लिए SBI Clerk (Junior Associates) परीक्षा का आयोजन करता है। SBI Clerk (Junior Associates) परीक्षा में चुने गए प्रतिभागी कैशियर, जमाकर्ता तथा अन्य संबंधित पदों पर SBI में नियुक्त किए जाएंगे। आवेदन 10 फरवरी से पहले तक किए जा सकते हैं।

पदों की संख्या- 8301

कैसे करें आवेदन

  1. SBI की ऑफिशियल वेबसाइट www.sbi.co.in/careers पर जाएं
  2. होम पेज पर ‘Join SBI’ को चुनें
  3. इसमें ‘Current Openings’ पर क्लिक करें
  4. 'Recruitment Of Junior Associates (Customer Support & Sales)' के Apply Online लिंक पर क्लिक करें
  5. Instructions ध्यान से पढ़ें
  6. लॉग इन करके Registration करें
  7. Application Process के अनुसार एप्लिकेशन फॉर्म को भरें
  8. Application Fees सब्मिट कर दें

परीक्षा से संबंधित जरूरी तारीखें-

  • एसबीआई क्लर्क 2018 नोटिफिकेशन (SBI Clerk 2018 Notification)- 19 जनवरी 2018
  • आवेदन की शुरुआत (Start of SBI Clerk 2018 Online Application)- 20 जनवरी 2018
  • आवेदन का अंतिम दिन (SBI Clerk 2018 Application Form Closes)- 10 फरवरी 2018
  • एसबीआई क्लर्क 2018 की प्री परीक्षा (SBI Clerk 2018 Preliminary Exam)- मार्च-अप्रैल 2018
  • एसबीआई क्लर्क 2018 की मेन परीक्षा(SBI Clerk 2018 Mains Exam)- 12 मई 2018

अन्य जानकारियों के लिए SBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और SBI Clerk 2018 Notification को पढ़ें। 

Latest Education News