A
Hindi News एजुकेशन न्‍यूज CBSE 12th Result 2018: 12वीं का रिजल्ट घोषित, 499 अंको के साथ मेघना श्रीवास्तव ने किया टॉप

CBSE 12th Result 2018: 12वीं का रिजल्ट घोषित, 499 अंको के साथ मेघना श्रीवास्तव ने किया टॉप

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 12वीं की परीक्षा के परिणाम आज घोषित कर दिए गए है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय में स्कूली शिक्षा सचिव अनिल स्वरूप ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

CBSE 12th Result 2018 | PTI- India TV Hindi CBSE 12th Result 2018 | PTI

CBSE 12th Result 2018: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 12वीं की परीक्षा के परिणाम आज घोषित कर दिए गए है। सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में कुल 83.01 प्रतिशत बच्चे हुए पास हुए हैं। इस परीक्षा में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है। इस बार करीब 88.31 प्रतिशत लड़कियां पास हुईं हैं। 499 अंको के साथ मेघना श्रीवास्तव ने किया 12वीं में टॉप किया है। दूसरे नंबर पर अनुष्का चंद्रा (498) रहीं, वहीं 497 अंकों के साथ चाहत बोधराज तीसरे नंबर पर रहीं। मानव संसाधन विकास मंत्रालय में स्कूली शिक्षा सचिव अनिल स्वरूप ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा रिजल्ट के लिए दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन Google ने CBSE के साथ साझेदारी भी की है जिसकी वजह से परीक्षा परिणाम google.com पर भी देखे जा सकते हैं।

गौरतलब है कि CBSE 12th Class की परीक्षा के लिए कुल 11,86,306 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। यह परीक्षा देश भर में स्थित 4,138 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। परीक्षा 13 अप्रैल को खत्म होनी थी लेकिन अर्थशास्त्र का पेपर लीक होने के कारण इसकी परीक्षा 25 अप्रैल को कराई गई थी। इसके बाद आशंका जताई जा रही थी रिजल्ट आने में देर हो सकती है लेकिन CBSE ने इसे समय पर ही घोषित करने की बात कही थी। गौरतलब है कि पिछले साल सीबीएसई 12वीं के नतीजे 28 मई को घोषित किए गए थे।

यूं चेक करें CBSE Class 12 Result 2018:

  • सबसे पहले सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं।
  • इसके बाद Central Board of Secondary Education CBSE Class 12th Result 2018 पर क्लिक करें।
  • वहां मांगी गई डीटेल्स को निर्धारित जगहों पर भरें और फिर सब्मिट करें।
  • इसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने होगा। भविष्य में इस्तेमाल के लिए आप इसका प्रिंटआउट भी ले सकते हैं।

Latest Education News