A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स Assam HSLC Class 10 Result 2019: असम बोर्ड कल घोषित करेगा 10वीं के रिजल्ट, इन वेबसाइट पर करें चेक

Assam HSLC Class 10 Result 2019: असम बोर्ड कल घोषित करेगा 10वीं के रिजल्ट, इन वेबसाइट पर करें चेक

Assam HSLC Results 2019: असम माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आज 10वीं के नतीजे घोषित करने जा रहा है। छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट sebaonline.org पर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।

Assam HSLC Class 10 Result 2019- India TV Hindi Assam HSLC Class 10 Result 2019
Assam HSLC Results 2019: असम माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कल 10वींं के नतीजे घोषित करने जा रहा है। छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट sebaonline.org पर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। रिजल्ट अन्य साइट्स results.sebaonline.org, resultsassam.nic.in, assamresult.in पर भी जारी किए जाएंगे। 
 
बता दें कि असम बोर्ड के 10वीं कक्षा की परिक्षाएं इस साल फरवरी/मार्च में आयोजित की गई थी। रिजल्ट रीवैल्यूशन के लिए ऑनलाइन सुविधा 17 मई से 31 मई, 2019 तक उपलब्ध होगी। रिजल्‍ट घोषित होने से पहले बोर्ड ने केंद्रों के सभी अधिकारी-प्रभारियों को आदेश दिया है कि वे अपने संबंधित केंद्रों के उम्मीदवारों के सीडी, मार्क्स शीट और पास सर्टिफिकेट के साथ कार्यालय से 15 मई, 2019 को सुबह 7 बजे से कलेक्ट कर लें। यह भी कहा गया कि संस्थानों के प्रमुख को संबंधित केंद्र के प्रभारी अधिकारी से सुबह 11 बजे से पहले ही कलेक्ट करना होगा।
स्‍टेप बाय स्‍टेप जानिए कैसे जांचें बोर्ड रिजल्‍ट 
  1. आधिकारिक वेबसाइट sebaonline.org पर जाएं
  2. Class 10 Rsults लिंक पर क्लिक करें
  3. इसके बाद एक फॉर्म वाला पेज खुलेगा।
  4. सभी आवश्यक जानकारी भरें जैसे अपना रोल नंबर आदि।
  5. सबमिट बटन पर क्लिक करें
  6. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देंगा।
  7. रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट लें।

Latest Education News