A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स CGPEB Teacher Answer Key 2019: छत्तीसगढ़ सीजीपीईबी टीचर एग्जाम आंसर की जारी, ऐसे करें डाउनलोड

CGPEB Teacher Answer Key 2019: छत्तीसगढ़ सीजीपीईबी टीचर एग्जाम आंसर की जारी, ऐसे करें डाउनलोड

छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने CGPEB टीचर आंसर की 2019 जारी कर दी है।

<p>CGPEB Teacher Answer Key 2019 released</p>- India TV Hindi CGPEB Teacher Answer Key 2019 released

CGPEB Teacher Answer Key 2019: छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने CGPEB टीचर आंसर की 2019 जारी कर दी है। जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे CGPEB की आधिकारिक वेबसाइट www.vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं। CGPEB ने सभी पदों के लिए उत्तर कुंजी जारी कर दी है। इस भर्ती अभियान के जरिए सीजीपीईबी 14,580 खाली पदों पर भर्ती करेगा।

राज्य में लिखित परीक्षा 14 जुलाई से 25 अगस्त 2019 तक आयोजित की गई थी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी- पहली पाली सुबह 9 बजे से 12.15 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक। बोर्ड ने सब्जेक्ट वाइज CGPEB शिक्षक और सहायक शिक्षक उत्तर कुंजी 2019 को www.vyapam.cgstate.gov.in पर अपलोड कर दिया है।

सीजीपीईबी टीचर आंसर की 2019 कैसे डाउनलोड करें: How To Download CGPEB Teachers Answer Key 2019
  1. आंसर की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले CGPEB की आधिकारिक वेबसाइट www.vyapam.cgstate.gov.in पर जाएं।
  2. वहां होमपेज पर उपलब्ध मॉडल उत्तर कुंजी लिंक पर क्लिक करें।
  3. लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा
  4. जहां उम्मीदवार लिंक पर क्लिक कर सकते हैं और पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर सकते हैं।
  5. पीडीएफ फाइल की जांच करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी रखें

उम्मीदवार जो उत्तर कुंजी के खिलाफ आपत्तियां उठाना चाहते हैं तो 30 सितंबर, 2019 से पहले CGPEB की आधिकारिक साइट www.vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर कर सकते हैं। अधिक संबंधित जानकारी के लिए उम्मीदवार CGPEB की आधिकारिक साइट www.vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर ले सकते हैं। इस साल छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CGPEB) CG व्यापम विभिन्न विभागों में शिक्षक और सहायक शिक्षक के पद के लिए 14580 रिक्त पदों की भर्ती कर रहा है।

 

 

 

Latest Education News