A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स Delhi District Court JJA Result 2020: जूनियर न्यायिक सहायक पदों का परिणाम जारी, ये रहा डायरेक्ट लिंक

Delhi District Court JJA Result 2020: जूनियर न्यायिक सहायक पदों का परिणाम जारी, ये रहा डायरेक्ट लिंक

दिल्ली जिला न्यायालय जूनियर न्यायिक सहायक पदों का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट- delhicourts.nic.in पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं।

<p>Delhi District Court JJA Result 2020</p>- India TV Hindi Delhi District Court JJA Result 2020

Delhi District Court JJA Result 2020: दिल्ली जिला न्यायालय जूनियर न्यायिक सहायक पदों का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट- delhicourts.nic.in पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं। ऐसे सभी उम्मीदवार जो दिल्ली जिला न्यायालय जूनियर न्यायिक सहायक पद की परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट- delhicourts.nic पर देख सकते हैं।

गौरतलब है की डीडीसी जूनियर न्यायिक सहायक परीक्षा 29 नवंबर 2019 (शुक्रवार) को आयोजित की गई थी। डीडीसी परीक्षा में जनरल इंग्लिश एंड कॉम्प्रिहेंशन (60 क्यूएस), जनरल नॉलेज (करेंट अफेयर्स) (30 क्यूएस), और जनरल इंटेलिजेंस (30 क्यूएस) पर 120 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न शामिल थे। इससे पहले दिल्ली जिला न्यायालय ने प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालयों (मुख्यालय), डेल्हा में जूनियर न्यायिक सहायक सहित पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया को अधिसूचित किया था

दिल्ली जिला कोर्ट JJA रिजल्ट 2020 को कैसे डाउनलोड करें

  •  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट delhicourts.nic.in पर जाएं
  • होमपेज पर दिए गए लिंक - दिल्ली डिस्ट्रिक्ट कोर्ट जेजा रिजल्ट 2020 पर क्लिक करें
  • एक नई विंडो खुल जाएगी जहां आपको परिणाम का पीडीएफ मिलेगा।

उम्मीदवारों को दिल्ली जिला न्यायालय डाटा एंट्री ऑपरेटर, व्यक्तिगत सहायक डाक चयन प्रक्रिया के बारे में लेटेस्ट अपडेट के लिए दिल्ली जिला न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाएं रखें।

ये रहा डायरेक्ट लिंक नतीजे चेक करने के लिए

Latest Education News