A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स गुजरात टीईटी परीक्षा 2018 (TET-I Exam Result 2018) रिजल्‍ट हुआ घोषित, 3 स्‍टेप में ऐसे जानिए अपना परीक्षा परिणाम

गुजरात टीईटी परीक्षा 2018 (TET-I Exam Result 2018) रिजल्‍ट हुआ घोषित, 3 स्‍टेप में ऐसे जानिए अपना परीक्षा परिणाम

शिक्षक पात्रता परीक्षा टीईटी 1 हिन्‍दी, अंग्रेजी और गुजराती की परीक्षा में इस साल 92,286 छात्रों ने परीक्षा में पंजीकरण कराया था...

<p>TET Exam Results</p>- India TV Hindi TET Exam Results

TET-I Exam Result 2018: गुजरात शिक्षा बोर्ड गांधीनगर ने साल 4 मार्च 2018 को आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा टीईटी 1 का रिजल्‍ट (TET-I Exam Result 2018 ) आज घोषित कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। गौरतलब है कि शिक्षक पात्रता परीक्षा टीईटी 1 हिन्‍दी, अंग्रेजी और गुजराती की परीक्षा में इस साल 92,286 छात्रों ने परीक्षा में पंजीकरण कराया था, जिसमें से 16 हजार 454 छात्र परीक्षा देने नहीं आए। इस तरह से गुजरात टीईटी 1 में शामिल हुए 75,832 उम्‍मीदवारों में से 6 हजार 341 उम्‍मीदवार परीक्षा में सफल हुए है।

TET-I Exam Result 2018:  तीन  स्‍टेप में इस तरह से चेक करें, शिक्षक पात्रता परीक्षा टीईटी 1 का रिजल्ट 

स्‍टेप 1: टीईटी 1 का परीक्षा परिणाम जानने के लिए सबसे पहले आप गुजरात शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://result.sebgujarat.com/Result_TET_I.aspx पर जाकर क्लिक करें।

स्‍टेप 2: http://result.sebgujarat.com/Result_TET_I.aspx को जैसे ही आप ओपन करते हैं आपके सामने परीक्षा परिणाम से संबंधित एक पेज खुलेगा। यहां आप से दो महत्वपूर्ण सूचनाएं पूछी जाएंगी। आप यहां टीईटी 1 परीक्षा का रोल नंबर और अपनी जन्‍म की तारीख भरकर सर्च के बटन पर क्लिक करें।

स्‍टेप 3: जैसे ही आप अपना रोल नंबर और जन्‍म तारीख भरकर अपना परीक्षा परिणाम जानने के लिए सर्च बटन पर क्लिक करते हैं आपके सामने आपका परीक्षा परिणाम आ जाएगा।

नोट: छात्र टीईटी परीक्षा की फाइनल अंसर की जानने के लिए लॉगिन पेज पर ही हिन्दी, अंग्रेजी और गुजराती भाषा में से अपने विकल्‍प के अनुसार क्लिक करके फाइनल अंसर की को जान सकते हैं।

हिन्दी की आंसार की जानने के लिए क्लिक करें: (Hindi Medium Final Key)

अंग्रेजी की आंसर की जानने के लिए क्लिक करें:  (English Medium Final Key)

गुजराती भाषा की आंसर की जानने के लिए क्लिक करें (Gujurati Medium Final Key)

Latest Education News