A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स आज घोषित हो सकता है Manipur COHSEM HSE Class 12 Result 2018, छात्र ऐसे करें चेक

आज घोषित हो सकता है Manipur COHSEM HSE Class 12 Result 2018, छात्र ऐसे करें चेक

काउंसिस ऑफ हायर सेरेंड्री एजुकेशन मणिपुर (COHSEM) जिसे बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन मणिपुर के नाम से भी जाना जाता है आज कक्षा 12 के परिणाम घोषित कर सकता है।

<p>Manipur COHSEM HSE Class 12 Result 2018</p> <p> </p>- India TV Hindi Manipur COHSEM HSE Class 12 Result 2018  

काउंसिस ऑफ हायर सेरेंड्री एजुकेशन मणिपुर (COHSEM) जिसे बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन मणिपुर के नाम से भी जाना जाता है आज कक्षा 12 के परिणाम घोषित कर सकता है। बोर्ड ने अपने आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल में बदलाव कर 12वीं की परीक्षा के रिजल्ट का लिंक भी दे दिया है। रिजल्ट आने के बाद छात्र अपना परिणाम मणिपुर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट manresults.nic.in.पर देख सकते हैं। (Karnataka PUC Results 2018: कर्नाटक बोर्ड 12वीं के नतीजे जारी, kseeb.kar.nic.in पर करें चेक )

आपको बता दें कि बोर्ड ने 19 फरवरी से 28 मार्च के बीच कंडक्ट कराए गए थे। इस साल मणिपुर में 28,020 छात्रों ने 12वीं की परीक्षा दी थी। यह परीक्षा 91 सेंटरों में दी गी थी। 28,020 छात्रों में से 20,323 छात्र साइंस से हैं, जबकि 7,190 छात्र आर्टस साइट से है वहीं 507 छात्रों ने कॉमर्स की परीक्षा दी थी। 12वी की इस परीक्षा में 10,536 लड़कों ने भाग लिया वहीं दूसरी ओर इस परीक्षा में 12,497 लड़कियों ने हिस्सा लिया।

ऐसे देखें रिजल्ट

- ऑफिशियल वेबसाइट पर manresults.nic.in पर लॉगइन करें।

- Manipur Class 12 result 2018 or Manipur HSE Class 12 Results 2018 लिंक पर क्लिक करें।

- जरूरी डिटेल्स एंटर करें।

- अपना रोल नंबर डालें।

- सब्मिट पर क्लिक करें।

- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर फ्लैश हो जाएगा।

- भविष्य में आपको इसकी जरूरत पड़ेगी. ऐसे में इसका प्रिंट आउट भी निकाल लें।

Latest Education News