A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स NBSE Results 2018: नगालैंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित, nbsenagaland.com/results.htm पर करें चेक

NBSE Results 2018: नगालैंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित, nbsenagaland.com/results.htm पर करें चेक

नगालैंड बोर्ड ऑफ सेंकेंडरी एजुकेशन NBSE HSLC 10वीं और HSSLC 12वीं के रिजल्ट की घोषणा घोषित हो गया है। आप नीचें दिए हुए लिंक में क्लिक कर देख सकते हैं

nagaland board hslc 10th and hsslc12th results 2018 check at official website nbsenagaland com- India TV Hindi nagaland board hslc 10th and hsslc12th results 2018 check at official website nbsenagaland com
नगालैंड बोर्ड ऑफ सेंकेंडरी एजुकेशन NBSE  HSLC 10वीं और HSSLC 12वीं  के रिजल्ट घोषित हो गया है।  इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र Nagaland Board of Secondary Education की ऑफिशियल वेबसाइट nbsenagaland.com पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। नगालैंड बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा 9 मार्च से 21 मार्च के बीच कराया था। वहीं 12वीं की परीभा 8 मार्च से शुरू होकर 29 मार्च तक चली थी। 
 
इस साल कुल 36,993 छात्रों ने HSLC 10 वीं और HSSLC 12 वीं की परीभा में हिस्सा लिया था। राज्य के 54 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया। 12वीं की परीक्षा देनेवाले छात्रों की संख्या 15,281 रही। वहीं 10वीं परीक्षा के लिए 10,437 लड़कों और 11,275 लड़कियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। यह परीक्षा 78 सेंटर्स पर आयोजित की गईं।
 
NBSE HSLC, HSSLC result 2018: कहां और कब होगा जारी
नगालैंड बोर्ड ऑफ सेंकेंडरी एजुकेशन NBSE कक्षा 10वीं और 12वीं की रिजल्ट 18 मई 2018 को जारी करेगा। छात्र nbsenagaland.com पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
 
NBSE HSLC, HSSLC result 2018: ऐसे चेक करें रिजल्ट
1. छात्र nbsenagaland.com पर लॉगइन करें
2. होमपेज पर रिजल्ट का लिंक मिलेगा
3. लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा
4. अपना नाम, रोल नंबर आदि विवरण डालें और Submit बटन क्लिक करें
5. रिजल्ट आपके स्क्रीन पर होगा, डाउनलोड कर प्रिट आउट ले लें।

Latest Education News