A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी BSF Recruitment 2020: BSF में 317 पदों पर निकली नौकरियां, ऐसे कर सकते हैं अप्लाई

BSF Recruitment 2020: BSF में 317 पदों पर निकली नौकरियां, ऐसे कर सकते हैं अप्लाई

युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका निकला है।

<p>bsf recruitment 2020</p>- India TV Hindi bsf recruitment 2020

BSF Recruitment 2020: युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका निकला है। दरअसल डायरेक्टरेट जनरल बोर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर उम्मीदवारों को SI (मास्टर), SI (इंजन ड्राइवर), SI (वर्कशॉप), HC (मास्टर), HC (इंजन ड्राइवर) और BSF में अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इस के तहत 317 पदों  पर नौकरी दी जाएगी। जो उम्मीदवार योग्य और इच्छुक हैं वे आधिकारिक वेबसाइट  www.bsf.nic.in  पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां-

  • आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि -  15 फरवरी, 2020
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि - 15 मार्च, 2020

पदों का विवरण
• एसआई (मास्टर) – 05 पद
• एसआई (इंजिन ड्राइवर) – 09 पद
• एसआई (वर्कशॉप) – 03 पद
• एचसी (मास्टर) – 56 पद
• एचसी (इंजिन ड्राइवर) – 68 पद
• एचसी (वर्कशॉप) – 16 पद
• सीटी (क्रू) – 160 पद

शैक्षणिक योग्यता -
इच्छुक उम्मीदवारों के लिए शैक्षणिक योग्यता पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है।

आयु सीमा
एसआई पदों के लिए आयु की अधिकतम सीमा 28 वर्ष और एचसी के लिए 25 वर्ष तय की गई है।

 

Latest Education News