A
Hindi News Gallery Khabartube क्या आपने देखा 'चायवाला' का ये...

क्या आपने देखा 'चायवाला' का ये बेहतरीन गाना, देखते ही हो जाएंगे इनके मुरीद

नीली आंखे, भूरे बाल वाले इस चाय वाले की लड़किया काफी मुरीद हुई है। एक बार फिर चाय वाला वायरल हो रहा है। इस बार किसी फोटो के कारण नहीं बल्कि अपने पहले गाने के कारण। जी हां अरशद खान ने एक बार फिर 'चायवाला' टाइटल ट्रैक में फिर वापसी की है।

India TV News Desk Nov 29, 2016 07:03 pm IST

पिछले दिनों चाय वाला के नाम से मशहूर हुए पाकिस्तान के अरशद एक बार फिर फेमस हो रहे है। नीली आंखो वाले अरशद खुद को शाहरुख खान मानते है।

नीली आंखे, भूरे बाल वाले इस चाय वाले की लड़किया काफी मुरीद हुई है। एक बार फिर चाय वाला वायरल हो रहा है। इस बार किसी फोटो के कारण नहीं बल्कि अपने पहले गाने के कारण। जी हां अरशद खान ने एक बार फिर 'चायवाला' टाइटल ट्रैक में फिर वापसी की है।

अरशद की फोटो वायरल होने के बाद इन्हें फैशन वेबसाइट Fittin.pk में मॉडलिंग का मौका मिला। जिसे सुनकर हर कोई इनका दिवाना हो रहा है। आपभी देखे ये गाना।

कौन है 'चायवाला'
अरशद खान नामक यह शख्स इस्लामाबाद के संडे बाजार (पेशावर चौक) पर चाय की दुकान पर काम करता है। उसके लुक पर महिलाएं खूब रीझ रही हैं।
14 अक्टूबर को फोटोग्राफर जिया अली (@jiah_ali) ने इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर पोस्ट की जो अब तक #chaiwala के साथ खूब वायरल हो चुकी है।