A
Hindi News मध्य-प्रदेश मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पब्लिक मीटिंग में 'आप की अदालत' का क्यों किया जिक्र, समझिए पूरा मामला

मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पब्लिक मीटिंग में 'आप की अदालत' का क्यों किया जिक्र, समझिए पूरा मामला

पहले जीतू पटवारी ने इल्जाम लगाया था कि बीजेपी की सरकार ने मध्य प्रदेश की महिलाओं को शराबी बना दिया है। देश में शराब पीने के मामले में मध्य प्रदेश की महिलाएं नंबर वन है।

Jitu patwari- India TV Hindi Image Source : X@JITUPATWARI जीतू पटवारी, एमपी कांग्रेस अध्यक्ष

भोपाल:  मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आपकी अदालत का जिक्र एक पब्लिक मीटिंग में किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम में मेरे बारे में कहा कि मैंने शराब पीकर प्रदेश को नशे का गढ़ बनाने का आरोप लगाया। जबकि मैं शराब पीता भी नहीं। उन्होंने बड़ा भांग का गोला खाकर यह बात कही होगी।

शराब पीने के मामले में एमपी की महिलाएं नंबर वन?

दरअसल, पहले जीतू पटवारी ने इल्जाम लगाया था कि बीजेपी की सरकार ने मध्य प्रदेश की महिलाओं को शराबी बना दिया है। देश में शराब पीने के मामले में मध्य प्रदेश की महिलाएं नंबर वन है। जीतू पटवारी के इस बयान को लेकर आपकी अदालत में शो में इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा ने जब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से सवाल पूछा तो मोहन यादव ने कहा कि जीतू पटवारी ने रात में ज्यादा पी ली होगी, सुबह तक उतरी नहीं, इसीलिए नशे में उन्होंने इस तरह की बेतुकी बात की है। उन्होंने मध्य प्रदेश की माताओं बहनों का अपमान किया है।

मेरी जांच करा लें, गड़बड़ निकला तो राजनीति छोड़ दूंगा

सीएम मोहन यादव की यही बात जीतू पटवारी को चुभ गई। उन्होंने एक जनसभा में मोहन यादव पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मैं न तो शराब पीता हूं, न गुटखा खाते हैं, न बीड़ी सिगरेट पीता हूं। उन्होंने बड़ा भांग का गोला खाकर बोला होगा। इसके बाद जीतू पटवारी ने कहा कि मैं कोई नशा नहीं करता। वे जांच करा लें। अगर मेरे में कुछ भी गड़बड़ निकली तो राजनीति छोड़ दूंगा।

सुबह तक उतरी नहीं होगी इसलिए बोल दिया होगा

दरअसल, मोहन यादव पिछले हफ्ते आप की अदालत शो में रजत शर्मा के गेस्ट थे। इस शो के कटघरे में जब उनसे रजत शर्मा ने यह सवाल पूछा कि कांग्रेस के नेताओं का यह आरोप है कि आपने प्रदेश को नशे का गढ़ बना दिया है। मध्य प्रदेश में महिलाएं सबसे ज्यादा शराब पीती हैं। इस पर मोहन यादव ने कहा कि ये जिसने भी कहा है वे कांग्रेस के नेता है.. कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता महिलाओं को टंच माल कहते हैं। मोहन यादव ने कहा कि उन्होंने इसलिए कहा होगा कि रात में ज्यादा पी ली होगी, सुबह तक उतरी नहीं होगी इसलिए बोल दिया होगा।