एमपी: भोपाल में पार्किंग को लेकर हिंदू युवती से मारपीट, मुस्लिम समुदाय के लोगों पर बाल उखाड़ने और भाई का सिर फोड़ने का आरोप
भोपाल में एक हिंदू युवती के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। युवती ने खुद सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए वीडियो में आपबीती सुनाई है। इस घटना में एफआईआर दर्ज हो गई है और मंत्री विश्वास कैलाश सारंग का बयान भी सामने आया है।

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक हिंदू युवती ने आरोप लगाया है कि पार्किंग विवाद की वजह से मुस्लिम समुदाय के लोगों ने उस पर हमला किया और उसके बाल उखाड़े। युवती का आरोप है कि हमलावरों ने उसके भाई का सिर फोड़ दिया। पीड़ित हिंदू युवती का नाम पूर्णिमा दुबे है और वह एक स्टूडेंट है। घटना 15 जनवरी की है। इस मामले पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गुंदागर्दी और मारपीट की धारा के तहत केस दर्ज किया है। पांच लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित हिंदू युवती ने क्या आरोप लगाए?
पीड़ित पूर्णिमा दुबे का कहना है कि उसे इस घटना से रहमान डकैत की याद आ गई। पूर्णिमा ने बताया कि बगल में मदरसा है, ऐसे में मुस्लिम महिलाएं और पुरुष मारने आए थे। झगड़ा पार्किंग के हजार रुपए मांगने के पीछे हुआ। पूर्णिमा का आरोप है कि हमलावर कुर्बानी-कुर्बानी के नारे लगा रहे थे।
पीड़ित पूर्णिमा दुबे का कहना है कि इस हमले के दौरान मुस्लिम महिलाओं के साथ छोटे-छोटे बच्चे भी हाथ में हथियार लेकर आए थे। इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
पीड़ित ने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करके सुनाई आपबीती
पीड़ित युवती ने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करके आपबीती सुनाई है। भोपाल के कल्पना नगर में पूर्णिमा दुबे नाम की युवती ने आरोप लगाया है कि पार्किंग विवाद में उसके और उसके दोस्तों के साथ मुस्लिम युवकों ने मारपीट की है।इस युवती ने खुद एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उसने कहा कि वह भोपाल के कल्पना नगर में रहती है।
युवती ने बताया कि उसके दोस्त ने मदरसे के पास गाड़ी पार्क करने की कोशिश की, जैसा कि अक्सर वो लोग करते हैं। लेकिन मदरसे के सामने ऑटो में बैठे कुछ युवकों ने पहले तो इसपर आपत्ति जताई और फिर ₹1000 रुपये की मांग करने लगे। इसपर विवाद बढ़ गया।
युवती का आरोप है कि इस दौरान उन लोगों ने आवाज़ देकर मोहल्ले के और भी लोगों को बुला लिया और उसके दोस्तों के साथ मारपीट करने लगे। युवती के दोस्तों को रॉड, बेल्ट और अन्य चीजों से मारा गया। युवती का आरोप है कि इस दौरान लड़कों और उनके साथ आई महिलाओं ने उसके साथ भी मारपीट की और उसके बाल नोच लिए।
युवती का कहना है कि इस दौरान किसी युवक ने कथित तौर पर कुर्बानी का नारा भी लगाया। युवती और उसके दोस्तों ने पुलिस को कॉल किया जिसके बाद पुलिस उन्हें मेडिकल के लिए ले गई और घायलों के मेडिकल में मारपीट की पुष्टि होने के बाद बीएनएस की धाराओं के तहत हमला करने वाले युवकों पर केस दर्ज किया गया है।
युवती का कहना है कि वो साल 2019 से घर से बाहर रहकर पढ़ाई कर रही है लेकिन पहली बार उसको डर लग रहा है। ये लोग रहमान डकैत की तरह कर रहे हैं।
मोहल्ले के लोगों ने क्या कहा?
मोहल्ले के मुस्लिम लोगों का कहना है कि पार्किंग विवाद था, जिसपर बात यहां तक पहुंच गई लेकिन इसे हिंदू-मुस्लिम विवाद का रूप देना गलत है। पुलिस ने आरोपियों को उठा लिया है लेकिन किसी लड़की के साथ इस तरह का व्यवहार करना गलत है। हम उसकी निंदा करते हैं। पढ़ी लिखी लड़की है। उसके साथ अशिक्षित युवकों ने मारपीट की है। ये गलत है।
मंत्री विश्वास कैलाश सारंग का सामने आया बयान
हिंदू युवती से मारपीट के मामले में मंत्री विश्वास कैलाश सारंग का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, "बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो दोषी होंगे उन पर कार्रवाई हुई है। उस मदरसे में लोग इकट्ठे कैसे हुए, यदि इकट्ठे हुए तो उन्होंने कानून हाथ में कैसे लिया। इसकी जांच की जाएगी और मदरसे बिना किसी परमिशन के चल रहे हैं तो उन्हें भी बंद किया जाएगा।"
मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा, "मदरसे में इकट्ठे होने की क्या जरूरत है और अगर इकट्ठे हो रहे हैं और कानून हाथ में लेना है तो बख्शा नहीं जाएगा। मदरसे के खिलाफ भी कार्रवाई होगी, यह सुनिश्चित किया जाएगा। जिन्होंने यह किया है, वह बंद हुए हैं और भी सख्त कार्रवाई होगी। मैंने पुलिस कमिश्नर से बात की है। इस मामले में दोषियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।"