A
Hindi News मध्य-प्रदेश VIDEO: सानिया अली बनी 'सती', रामचरितमानस से प्रभावित होकर अपनाया सनातन धर्म, फिर हिंदू रीति रिवाज से रचाई शादी

VIDEO: सानिया अली बनी 'सती', रामचरितमानस से प्रभावित होकर अपनाया सनातन धर्म, फिर हिंदू रीति रिवाज से रचाई शादी

एक मुस्लिम युवती ने इस्लाम धर्म को छोड़कर सनातन हिंदू धर्म अपना लिया। धर्म बदलने के बाद उसने खंडवा के अति प्राचीन महादेवगढ़ मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से शादी रचाई।

हिंदू धर्म अपनाकर सानिया ने निखिल संग रचाई शादी- India TV Hindi Image Source : REPORTER हिंदू धर्म अपनाकर सानिया ने निखिल संग रचाई शादी

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले से एक मुस्लिम युवती के इस्लाम धर्म को त्यागकर सनातन हिंदू धर्म अपनाने का मामला सामने आया है। सानिया अली नाम की युवती ने हिंदू धर्म अपनाकर घर वापसी की और फिर अपने प्रेमी निखिल कोचले से सनातन हिंदू वैवाहिक पद्धति के अंतर्गत अग्नि के सात फेरे लेकर विवाह कर लिया।

सानिया (पिता- जाकिर अली) ने अपना नाम मां पार्वती के नाम पर 'सती' रख लिया है। बताया जा रहा है कि सानिया और निखिल दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को जानते थे और कुछ ही समय में दोनों की दोस्ती प्रेम में बदल गई। इसके बाद, सानिया ने निखिल से शादी करने की ठान ली। लेकिन मजहब की दीवार दोनों के प्यार के बीच खड़ी हो गई। आखिरकार, सानिया ने मजहब की इस दीवार को गिराकर पहले हिंदू धर्म अपनाया और फिर सनातन वैदिक पद्धति से निखिल के साथ अग्नि के सात फेरे लिए और विवाह कर लिया।

महादेवगढ़ मंदिर में हुआ विवाह

बताया जा रहा है कि सानिया और निखिल अपनी इच्छा से खंडवा के अति प्राचीन महादेवगढ़ मंदिर पहुंचे थे। जहां उन्होंने विवाह करने की इच्छा प्रकट की थी, जिसके बाद मंदिर के पुजारी पंडित ललित डोंगरे ने सबसे पहले सानिया से प्रायश्चित हवन करवा कर उनकी सनातन हिंदू धर्म में वापसी करवाई और फिर दोनों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अग्नि के सात फेरे लेकर विवाह किया।

'सती' ने बताई अपनी आस्था की कहानी 

सनातन धर्म में घर वापसी करने और निखिल से विवाह करने के बाद सानिया से सती बनी युवती ने कहा, "सनातन धर्म में उसकी आस्था काफी वक्त से थी। घरवालों की प्रताड़ना से तंग आकर वृंदावन चली गई थी। वहां रामचरितमानस का हिंदी अनुवाद पढ़ा, जिससे मैं बहुत प्रभावित हुई। निखिल से काफी पुराना नाता है, इसलिए हमने शादी करने का फैसला लिया और अपनी इच्छा से महादेवगढ़ पहुंचकर सनातन धर्म अपनाया।" 

सानिया और निखिल के विवाह को लेकर महादेवगढ़ मंदिर प्रमुख अशोक पालीवाल ने बताया, "सानिया और निखिल दोनों ही अपनी इच्छा से महादेवगढ़ आए थे। यहां उन्होंने सनातन धर्म अपनाकर निखिल से विवाह करने की इच्छा व्यक्त की थी, जिसके बाद वैदिक पद्धति से उनका विवाह यहां संपन्न करवाया गया है। सनातन धर्म में आस्था रखने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और यही कारण है कि अब तक यहां बड़ी संख्या में घर वापसी हुई है।"

(रिपोर्ट- प्रतीक मिश्रा)

ये भी पढ़ें-

कांग्रेस से निलंबित नवजोत कौर सिद्धू के '500 करोड़' वाले बयान पर भावना बोहरा का तंज, जानिए क्या कहा

लोकसभा में चुनाव सुधार पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने क्या-क्या कहा, पढ़िए उनकी स्पीच की बड़ी बातें