Shani Nakshatra Gochar 2025: कर्मफल दाता शनि देव जब भी अपना नक्षत्र बदलते हैं तो इससे हर राशि प्रभावित होती है। जहां कुछ राशियों के लिए ये नक्षत्र परिवर्तन लाभकारी साबित होता है तो वहीं कुछ राशियां ऐसी भी होती हैं जिनके लिए ये गोचर नुकसानदायक माना जाता है। बता दें शनि देव 3 अक्तूबर 2025 की रात 9 बजकर 49 मिनट पर पूर्व भाद्रपद नक्षत्र में गोचर कर रहे हैं। जानिए इस गोचर से किन राशियों की किस्मत चमकने वाली है।
मिथुन राशि वालों को मिलेगा लाभ (Mithu Rashi)
मिथुन राशि वालों के लिए भी शनि का नक्षत्र गोचर लाभकारी साबित होगा। नौकरी में खूब तरक्की मिलेगी। करियर के लिए गोल्डन टाइम है। जिस काम में हाथ लगाएंगे उसमें सफलता मिलेगी। अटका हुआ पैसा भी वापस मिल सकता है। आपके मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी।
कुंभ राशि वालों को धन लाभ के योग (Kumbh Rashi)
कुंभ राशि वालों के लिए ये नक्षत्र परिवर्तन लाभकारी साबित होगा जिस काम में हाथ डालेंगे उसमें सफलता मिलेगी। आपको आकस्मिक धन लाभ के योग बनेंगे। पैतृक संपत्ति से भी लाभ मिलेगा। नौकरी और व्यापार में शानदार सफलता मिलेगी। परिवार का माहौल सुखद रहेगा। विदेश में नौकरी प्राप्त करने का सपना पूरा हो सकता है।
तुला राशि वालों की आर्थिक स्थिति में आएगा सुधार (Tula Rashi)
तुला राशि वालों के लिए भी ये गोचर लाभकारी साबित होगा। आपकी आर्थिक स्थिति काफी अच्छी रहेगी। निवेश से खूब लाभ प्राप्त करेंगे। किसी बड़ी कंपनी से नौकरी का ऑफर आ सकता है। व्यवसाय में भी खूब मुनाफा होगा। किसी पुराने कर्ज से मुक्ति मिल जाएगी। शत्रुओं पर विजय पाएंगे।
यह भी पढ़ें:
कुंभ, मीन और मेष राशि वालों पर चल रही है शनि साढ़े साती, जानिए किसे कब मिलेगी मुक्ति
Trigrahi Yog 2025: अगस्त में बनने जा रहा है त्रिग्रही योग, 3 राशि वालों को देगा अपार सुख