A
Hindi News खेल क्रिकेट सनराइजर्स हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स Highlights: रबाडा (22/4), कीमो पॉल (17/3) और क्रिस मोरिस (25/3) की घातक गेंदबाजी, दिल्ली कैपिटल्स ने हैदराबाद को 39 रनों से हराया

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स Highlights: रबाडा (22/4), कीमो पॉल (17/3) और क्रिस मोरिस (25/3) की घातक गेंदबाजी, दिल्ली कैपिटल्स ने हैदराबाद को 39 रनों से हराया

लाइव क्रिकेट स्कोर, सनराइजर्स हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स, आईपीएल मैच लाइव स्कोर देखें इंडिया टीवी पर ऑनलाइन लाइव क्रिकेट स्कोर अपडेट्स।

लाइव क्रिकेट स्कोर, सनराइजर्स हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स, आईपीएल मैच लाइव स्कोर देखें इंडिया टीवी- India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM लाइव क्रिकेट स्कोर, सनराइजर्स हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स, आईपीएल मैच लाइव स्कोर देखें इंडिया टीवी पर ऑनलाइन लाइव क्रिकेट स्कोर अपडेट्स।
लाइव क्रिकेट स्कोर, सनराइजर्स हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स, आईपीएल मैच लाइव स्कोर: हैदराबाद (SRH) बनाम दिल्ली (DC) आईपीएल 2019 Live Score आईपीएल 2019 मैच 30 स्कोर

कगिसो रबादा (22-4), कीमो पॉल (17-3) और क्रिस मोरिस (22-3) के करिश्माई प्रदर्शन के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने यहां राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद को 39 रन से करारी शिकस्त दी। दिल्ली की आठ मैचों में यह पांचवीं जीत है और अब वह 10 अंकों के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, हैदराबाद को सात मैचों में चौथी हार का सामना करना पड़ा है और वह छठे नंबर पर है। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 155 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया और फिर हैदराबाद को 18.5 ओवर में 116 रन पर ढेर कर दिया। इस जीत के साथ ही दिल्ली ने इस सीजन में अपने घर में हैदराबाद से मिली हार का बदला भी ले लिया है।​​

लाइव क्रिकेट स्कोर, सनराइजर्स हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स, आईपीएल 2019

DELHI 155/7 (20.0)  ​

HYDERABAD 116/10 (18.3)

11:49 PM ताश के पत्ते की तरह बिखरे हैदराबाद के बल्लेबाज़ अंत में 15 रन के भीतर गंवाए 7 विकेट, जो बने हार का मुख्य कारण।

11:41 PM रबाडा ने अपने आखिरी ओवर में भी लिए दो विकेट और हैदेराबाद का काम किया तमाम, अपने स्पेल में 3.5 ओवर डालते हुए लिए चार विकेट जबकि दिए सिर्फ 22 रन। रबाडा के अलावा किमो पॉल और क्रिस मोरिस ने भी लिए तीन-तीन विकेट। स्पिन गेंदबाजों को नहीं मिला एक भी विकेट।  

11:34 PM बढ़ते रनरेट के दबाव में ताश के पत्ते की तरह बिखरा हैदराबाद, 9 बॉल पर चाहिए 40 रन।  

11:34 PM पिछले दो ओवर में हैदराबाद ने 10 रन के भीतर गंवाए पांच विकेट, मोरिस ने अपने ओवर में लिए तीसरा विकेट। अभिषेक शर्मा हुए आउट। 

11:29 PM बोल्ड! क्रिस मोरिस ने डाली सटीक यॉर्कर, दीपक हुड्डा को दिखाया बाहर का रास्ता। इसके तुरंत बाद राशिद खान को भी किया चलता। दो गेंदों पर लिए लगातार दो विकेट।

11:24 PM विकेट! विजय शंकर भी बने रबाडा का शिकार, शॉट बॉल पर विकेट कीपर पन्त को दे बैठे कैच। 

11:24 PM विकेट! डेविड वॉर्नर शानदार आईपीएल 12 सीजन का चौथा अर्धशतक जड़तें ही वॉर्नर को रबाडा ने अपनी स्लोवर गेंद में फंसाया, श्रेयस अय्यर ने पकड़ा आसन कैच।

11:21 PM 4 ओवर के स्पेल में किमो पॉल ने 17 रन देकर लिए तीन विकेट। क्रीज़ पर विजय शंकर और डेविड वार्नर मौजूद। हैदराबाद को जीत के लिए 25 गेंद में चाहिए 53 रन।

11:16 PM विकेट! हैदराबाद को लगा तीसरा झटका रिकी भुई भी हुए किमो पॉल का शिकार, 12 गेंद में 7 रन बनाकर हुए आउट। अपने स्पेल का किमो ने लिया तीसरा विकेट।

11:09 PM छूटा कैच! अमित मिश्रा ने अपने हो फॉलोथ्रू में डेविड वॉर्नर का छोड़ा कैच, हालाँकि वॉर्नर ने काफी तेज़ शॉट मारा था और मिश्रा गति को आंक नहीं पाए। 

11:09 PM  अपने स्पेल का तीसरा ओवर फेंकने आए अमित मिश्रा को अभी तक नहीं मिली है कोई भी सफलता।   

11:08 PM  चौका! किमो पॉल के गेंदबाजी से हटते ही मोमेंटम हैदराबाद के खेमें में, मोरिस के ओवर में मारे दो शानदार चौकें।

11:06 PM चौका! 14वां ओवर डालने आये क्रिस मोरिस की पहली गेंद पर डेविड वॉर्नर ने शॉट गेंद पर कूदते हुए मिड विकेट पर जड़ा शानदार चौका। 

11:02 PM छूटा कैच! अमित मिश्रा की गेंद पर बल्लेबाज़ी करने आये रिकी भुई का आसन सा कैच मिड ऑफ पर कॉलिन मनरो ने टपकाया। 

11:00 PM किमो पॉल की बेहतरीन गेंदबाजी जारी, बेयरेस्टो के बाद केन विलियम्सन को भी किया आउट। 3 ओवर में 13 रन देकर लिए 2 विकेट। 

10:57 PM विकेट!  दिल्ली कैपिटल्स की रणनीति आई काम, कप्तान केन विलियम्सन मिऑफ पर आसन सा कैच देकर बने किमो पॉल का शिकार।

10:55 PM कीमो पॉल और अमित मिश्रा के साथ दिल्ली कैपिटल्स कर रही है लगातार प्रहार, दूसरे विकेट की तलाश में दिलदार दिल्ली। केन विलियम्सन स्पिन गेंदबाजी के सामने दिख रहे है असहज। 

10:52 PM अमित मिश्रा ने अपना पहला और पारी का 11वां शानदार ओवर डाला, दिए सिर्फ 4 रन।

10:49 PM मैदान पर आए कप्तान केन विलियम्सन, अमित मिश्रा का करेंगे सामना। 

10:48 PM विकेट! 72 के स्कोर पर गिरा हैदराबाद का पहला विकेट बेयरेस्टो हुए आउट, किमो पॉल ने स्लोवर गेंद डालकर बनाया अपना शिकार। 41 रन बनाकर बेयरेस्टो रवाना। 

10:44 PM अक्षर के दूसरे ओवर में गये 15 रन, जिसमें वॉर्नर ने जड़ा छक्का तो बेयरेस्टो ने मारा चौका, दिल्ली कैपिटल्स को चली होगी कोई नई चाल वरना हो जाएगी देर। 

10:42 PM छक्का! अक्षर की पहली गेंद पर वॉर्नर ने मिड विकेट पर मारा लम्बा छक्का, पलक झपकते फैन्स के पास पहुंची बॉल।

10:40 PM वार्नर और बेयरेस्टो के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई पूरी, किमो पॉल ने अपने पहले ओवर में दिए सिर्फ तीन रन। वॉर्नर 22 तो बेयरेस्टो 34 रन बनाकर नाबाद।

10:36 PM गेंदबाजी में बदलाव एक छोर पर किमो पॉल को थमाई गेंद। 

10:33 PM चौका! अक्षर पटेल की किस्मत खराब बेयरेस्टो के बल्ले का किनारा लेकर गेंद पहुंची सीमा रेखा के बाहर, मिले चार रन। अक्षर के पहले ओवर में गए 8 रन। 

10:30 PM स्पिन गेंदबाजी!  इशांत शर्मा ने 3 ओवर में दिए 19 रन तो रबाडा ने 2 ओवर में दिए 15 रन। अक्षर पटेल करने आये सांतवा ओवर। 

10:24 PM पॉवरप्ले में हैदराबाद ने विकेट बचाते हुए की बल्लेबाज़ी, बनाये सिर्फ 40 रन। मैच में हुआ टाइम आउट 

10:24 PM वापसी! पॉवरप्ले का आखिरी ओवर डालने आये कगिसो रबाडा। विकेट निकालने के लिए दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर अब स्पिन गेंद्बज्ज़ी का ले सकते है सहारा।  

10:20 PM  इशांत शर्मा की पैनी गेंदबाजी जारी लेकिन मैच जीतने के लिए दिल्ली को चाहिए विकेट। वॉर्नर और बेयरेस्टो टिक कर रहे हैं बल्लेबाज़ी, कोई भी गलत शॉट्स खेलते नहीं नजर आ रहे हैं।  

10:15 PM क्रिस मोरिस का पहला और पारी का चौथा ओवर समाप्त, इस ओवर में गये 7 रन। इस ओवर में गये 7 रन। वार्नर 10 तो बेयरेस्टो 20 रन बनाकर खूँटा गाड़ें हुए हैं। 

10:15 PM छक्का! क्रिस मोरिस की गेंद पर बेयरेस्टो ने उनके सर के उपर से मारा सीधा छक्का।

10:12 PM पिछले मैच में दो चौका खाने वाले रबाडा को गेंदबाज़ी से दिल्ली ने हटाया, चौथा ओवर फेंकने क्रिस मोरिस आए। 

10:10 PM चौका! इशांत शर्मा के दूसरे ओवर में जॉनी बेयरेस्टो ने लगातार पॉवरप्ले का फायदा उठाते हुए मारे दो शानदार चौकें। तीसरे ओवर से आए 10 रन।

10:03 PM चौका! कगिसो रबाडा की पहली गेंद पर वार्नर ने जड़ा चौका, 150 की रफ़्तार से डाली थी पहली बॉल। 

10:01 PM इशांत शर्मा ने डाला शानदार पहला ओवर, 140 से अधिक की रफ़्तार से कर रहे है गेंदबाजी। पहले ओवर से आये सिर्फ तीन रन।

09:55 PM हैदराबाद के ओपनर बल्लेबाज़ डेविड वार्नर और जॉनी बेयरेस्टो क्रीज़ पर, दिल्ली कैपिटल्स से इशांत शर्मा करेंगे गेंदबाजी में शुरुआत।

09:43 PM अय्यर (45) और मुनरो (40) की शानदार पारी, दिल्ली ने हैदराबाद को दिया 156 रनों का लक्ष्य, खलील (30/3) की घातक गेंदबाजी 

09:39 PM विकेट!152 के स्कोर पर दिल्ली का सातवां विकेट गिरा, कीमो पॉल छक्का लगाने के हुए LBW आउट

09:23 PM विकेट! 133 के स्कोर पर दिल्ली को लगा छठा झटका, क्रिस मोरिस 4 रन बनाकर आउट, राशिद खान ने झटका विकेट। 

09:23 PM विकेट! एक के बाद एक आधी दिल्ली की टीम पवेलियन लौटी, ऋषभ पंत 23 रन बनाकर आउट। खलील अहमद ने झटका तीसरा विकेट। 

09:18 PM विकेट! 123 के स्कोर पर दिल्ली को लगा चौथा झटका, कप्तान श्रेयस अय्यर 45 रन बनाकर आउट। भुवनेश्वर कुमार ने झटका विकेट। 

09:11 PM ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर दिल्ली की पारी को धीर-धीरे आगे बढ़ा रहे हैं। दोनों के बीच 50 रनों की साझेदारी हो चुकी है। 41 गेंदों में हुई है 51 रनों की साझेदारी। 

09:01 PM चौका! ऋषभ पंत के बल्ले से निकला एक बढ़िया चौका। इस बार राशिद खान ने अच्छा प्रयास किया लेकिन गेंद हाथ में तो आई पर छिटक गई और पंत को चौका मिला 

08:57 PM चौका! इस बार श्रेयस अय्यर के बल्ले से निकला एक बेहतरीन चौका। डीप मिड विकेट पर राशिद को जड़ा चौका। 

08:54 PM चौका! 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर ऋषभ पंत ने विजय शंकर को थर्डमैन पर चौका जड़ा। 

08:50 PM 10वां ओवर लेकर आए राशिद खान को पहले ऋषभ पंत और फिर श्रेयस अय्यर ने चौका जड़ा। इस ओवर से 10 रन आए। 10 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 87/3, पंत (7) और अय्यर (27) नाबाद क्रीज पर हैं।

08:42 PM चौका! श्रेयस अय्यर की क्लासिक बैटिंग चल रही है। क्या बेहतरीन शॉट मारा। 

08:38 PM विकेट! 69 के स्कोर पर दिल्ली को लगा तीसरा झटका, कॉलिन मुनरो 40 रन बनाकर आउट। अभिषेक शर्मा ने झटका अपने पहले ही ओवर में बड़ा विकेट। 

08:37 PM छक्का! अपना पहला ओवर लेकर आए अभिषेक शर्मा और कॉलिन मुनरो ने पहुंचा दी स्टैंड में 6 रनों के लिए। 87 मीटर लंबा छक्का। 

08:33 PM चौका! श्रेयस अय्यर ने प्वाइंट्स की दिशा में चार रन बटोरे। हालांकि रिकी भुई का शानदार प्रयास था लेकिन गेंद रुकी नहीं। 

08:30 PM चौका! खलील अहमद की शॉर्ट बॉल और मुनरो ने फाइन लेग पर चौका बटोरा। इसी के साथ दिल्ली के 50 रन पूरे हुए। 

08:27 PM छक्का! कॉलिन मुनरो ने छठे ओवर की पहली ही गेंद पर खलील अहमद को एक लंबा छक्का जड़ा। 

08:26 PM चौका! 5वें ओवर की आखिरी गेंद पर श्रेयस अय्यर ने थर्डमैन पर चौका बटोरा।

08:20 PM छक्का! कॉलिन मुनरो ने लगातार खलील अहमद को पहले चौका और फिर छक्का जड़ा। 

08:18 PM विकेट! खलील अहमद ने झटका दूसरा विकेट, शिखर धवन 7 रन बनाकर आउट। दिल्ली का दूसरा विकेट गिरा। 

08:15 PM चौका! कॉलिन मुनरो के बल्ले से निकला पहला चौका। हालांकि राशिद खान ने अच्छा प्रयास किया लेकिन गेंद को रोक नहीं पाए। 

08:09 PM विकेट! 11 के स्कोर पर दिल्ली को लगा पहला झटका, पृथ्वी शॉ 4 रन बनाकर आउट। खलील अहम ने अपने पहले ही ओवर में हैदराबाद को दिलाई सफलता। 

08:03 PM चौका! दिल्ली की पारी का पहला चौका आया शिखर धवन के बल्ले से। बल्ले का बाहरी किनारा लगा और थर्डमैन पर चौका बटोरा।

08:00 PM बल्लेबाजी के लिए उतरी दिल्ली कैपिटल्स, क्रीज पर शिखर धवन और पृथ्वी शॉ, पहला ओवर लेकर आए भुवनेश्वर कुमार। 

07:32 PM सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला

07:32 PM दिल्ली (प्लेइंग इलेवन): श्रेयस अय्यर (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कॉलिन मुनरो, क्रिस मोरिस, कीमो पॉल, अमित मिश्रा, कगिसो रबाडा, ईशांत शर्मा, अक्षर पटेल।

07:32 PM हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो, भुवनेश्वर कुमार, केन विलियम्सन (कप्तान), विजय शंकर, रिकी भुई, दीपक हुड्डा, अभिषेक शर्मा, राशिद खान, खलील अहमद और संदीप शर्मा।

 

07:15 PM नमस्कार! स्वागत है आपका हैदराबाद बनाम दिल्ली के लाइव क्रिकेट मैच स्कोर में। हैदराबाद पिछले दो मैच लगातार हार चुकी है। 

Latest Cricket News