IND vs AUS: दीप्ति शर्मा रचेंगी इतिहास, झूलन गोस्वामी के बाद ऐसा करने वाली बनेंगी सिर्फ दूसरी भारतीय
ICC वूमेन्स वर्ल्ड कप 2025 में 12 अक्टूबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना होगा। इस मैच में भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा के पास बड़ा मुकाम हासिल करने का मौका होगा।

IND vs AUS: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा एक और बड़ी उपलब्धि के मुहाने पर खड़ी हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 12 अक्टूबर को होने वाले वर्ल्ड कप मैच में दीप्ति शर्मा के पास इतिहास रचने का शानदार मौका होगा। दरअसल, दीप्ति शर्मा अपने ODI करियर में 150 विकेट पूरे करने से अब केवल 3 विकेट दूर हैं। दीप्ति अब तक अपने ODI करियर में 147 विकेट चटका चुकी हैं और भारत की सबसे भरोसेमंद गेंदबाजों में से एक मानी जाती हैं। वह अपनी सटीक ऑफ-स्पिन और विविधता भरी गेंदबाजी के लिए जानी जाती हैं, जो किसी भी बल्लेबाज के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है।
अगर दीप्ति तीन विकेट और हासिल कर लेती हैं, तो वह भारत की ओर से 150 ODI विकेट लेने वाली दूसरी महिला गेंदबाज बन जाएंगी। उनसे पहले यह उपलब्धि झूलन गोस्वामी के नाम दर्ज है। अब तक दुनिया की सिर्फ 9 गेंदबाजों ने ही ODI में 150 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है। इनमें झलन गोस्वामी इकलौती ऐसी गेंदबाज हैं, जिन्होंने ODI में 200 से ज्यादा विकेट अपने नाम किए हैं।
ODI क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली महिला क्रिकेटर
- झूलन गोस्वामी (भरत) - 255
- शबनम इस्माइल (साउथ अफ्रीका) - 191
- कैथरीन फिट्जपैट्रिक (ऑस्ट्रेलिया) - 180
- अनीसा मोहम्मद (वेस्टइंडीज) - 180
- मारिजैन कप्प (साउथ अफ्रीका) - 172
- कैथरीन साइवर-ब्रंट (इंग्लैंड) - 170
- एलिस पैरी (ऑस्ट्रेलिया) - 166
- स्टेफनी टेलर (वेस्टइंडीज) - 155
- सना मीर ( पाकिस्तान) - 151
- दीप्ति शर्मा ( भारत) - 147
वर्ल्ड कप में दीप्ति शर्मा कर रही कमाल
बता दें, दीप्ति सिर्फ गेंद से ही नहीं, बल्कि बल्ले से भी टीम के लिए अहम योगदान देती हैं। वह वर्ल्ड कप 2025 में अब तक बेहतरीन फॉर्म में हैं और अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से टीम इंडिया की ताकत बढ़ा रही हैं। वर्ल्ड कप 2025 में वह तीन मैचों में 7 विकेट अपनी झोली में कर चुकी हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहम वर्ल्ड कप मुकाबला विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में सभी की निगाहें दीप्ति शर्मा के इस ऐतिहासिक माइलस्टोन पर टिकी रहेंगी। अगर वह यह कारनामा करती हैं, तो भारतीय महिला क्रिकेट के इतिहास में एक और स्वर्णिम अध्याय जुड़ जाएगा।