A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs ENG: अंग्रेज गेंदबाज करेगा राज? महज इतने विकेट लेते ही रच देगा इतिहास

IND vs ENG: अंग्रेज गेंदबाज करेगा राज? महज इतने विकेट लेते ही रच देगा इतिहास

IND vs ENG: वनडे सीरीज में इंग्लैंड और भारत का आमना-सामना होने जा रहा है। दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मुकाबला नागपुर में 6 फरवरी को खेला जाएगा।

IND vs ENG- India TV Hindi Image Source : GETTY इंग्लैंड क्रिकेट टीम

IND vs ENG: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने में अब बस कुछ ही दिने बचे हैं और उससे पहले टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। वनडे सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमें कटक में 9 फरवरी को दूसरा मुकाबला खेलेंगी। सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के 1 हफ्ते बाद ही 19 फरवरी से ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज हो जाएगा। ऐसे में वनडे सीरीज दोनों ही टीमों के लिए तैयारी के लिहाज से काफी अहम होने वाली है।

इस सीरीज में भारत और इंग्लैंड के स्पिनरों के बीच जबरदस्त टक्कर होने की उम्मीद है क्योंकि मेजबान टीम इंडिया ने अचानक अपने स्क्वॉड में वरुण चक्रवर्ती को शामिल करने का ऐलान कर सभी को चौंका दिया है। चक्रवर्ती ने हाल ही में खेली गई 5 मैचों की T20I सीरीज में 14 विकेट झटके थे और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। ऐसे में तीनों मुकाबले और ज्यादा रोमांचक होने की उम्मीद है। 

इंग्लिश गेंदबाज के पास गोल्डन चांस

इंग्लैंड के स्पिनर आदिल रशीद पर भी सभी की निगाहें लगी होंगी क्योंकि T20I सीरीज में उन्होंने भले ही 5 विकेट चटकाए लेकिन काफी किफायती रहे। राजकोट में इंग्लैंड को मिली एकमात्र जीत में उनका अहम योगदान रहा था। लिहाजा टीम इंडिया के बल्लेबाजों को रशीद के सामने थोड़ा संभलकर खेलना होगा। आदिल रशीद के पास वनडे सीरीज में बड़ा मुकाम हासिल करने का भी शानदार मौका होगा। आदिल रशीद ने 286 इंटरनेशनल मैचों में कुल 296 विकेट हासिल किए हैं। अगर वह वनडे सीरीज में भारत के 4 बल्लेबाजों का शिकार करने में सफल होते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 400 विकेट पूरे कर लेंगे और इस बड़ी उपलब्धि को हासिल करने वाले 7वें इंग्लिश गेंदबाज बन जाएंगे। इंग्लैंड के लिए अब तक सिर्फ 6 गेंदबाजों ने ऐसा किया है। 

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड का स्क्वाड: जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड।

यह भी पढ़ें:

SL vs AUS, 2nd Test: कब और कहां खेला जाएगा दूसरा टेस्ट, भारत में किस चैनल पर देख पाएंगे मुकाबला

IND vs ENG ODI LIVE Streaming: कब, कहां और किस चैनल पर आएंगे LIVE मैच, नोट कीजिए टाइम और डेट

Latest Cricket News