IND vs ENG: जीत से सिर्फ तीन विकेट दूर रह गई टीम इंडिया, ड्रॉ से करना पड़ा संतोष
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड की अंडर-19 टीम के बीच खेली जा रही 2 मैचों की यूथ टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ, जिसमें टीम इंडिया जीत हासिल करने से सिर्फ तीन विकेट दूर रह गई।

भारत और इंग्लैंड की अंडर-19 टीम के बीच केंट काउंटी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए 2 मैचों की यूथ टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ। आयुष म्हात्रे की कप्तानी में खेल रही भारतीय अंडर-19 टीम ने इस मुकाबले में इंग्लैंड को चौथी पारी में 350 रनों का टारगेट दिया था, जिसके बाद वह आखिरी दिन लक्ष्य का पीछा करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 270 रन बनाने में कामयाब रहे। ऐसे में टीम इंडिया इस मुकाबले को अपने नाम करने से सिर्फ तीन विकेट दूर रह गई।
कप्तान हमजा शेख की शतकीय पारी ने इंग्लैंड को हार से बचाया
पहले यूथ टेस्ट मैच के आखिरी दिन टीम इंडिया की दूसरी पारी 248 रनों के स्कोर पर सिमट गई। इसके बाद 350 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड अंडर-19 टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही जिसमें उन्होंने 62 के स्कोर तक अपने तीन विकेट गंवा दिए थे। यहां से उनके कप्तान हमजा शेख और बेन मायस ने मिलकर पारी को संभालने के साथ चौथे विकेट के लिए 100 से अधिक रनों की साझेदारी की। मायस 51 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटे तो हमजा को फिर थॉमस रियू का साथ मिला जिसमें दोनों ने स्कोर 240 रनों तक पहुंचा दिया। हमजा इस मैच में 112 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटे तो वहीं रियू के बल्ले से 50 रनों की पारी देखने को मिली। 258 के स्कोर तक 7 विकेट गंवा चुकी इंग्लैंड अंडर-19 टीम के लिए अंत में रालफेई एल्बर्ट और जैक होम ने मुकाबला ड्रॉ कराने में अहम भूमिका अदा की जिसमें एल्बर्ट ने जहां 37 तो वहीं होम ने कुल 36 गेंदों का सामना किया।
गेंदबाजी में अम्बरीश ने हासिल किए 2 विकेट
भारतीय अंडर-19 टीम की तरफ से दूसरी पारी में गेंदबाजी प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उसमें आरएस अम्बरीश ने जहां 2 विकेट अपने नाम किए तो वहीं दीपेश देवेंद्रन, अनमोलजीत सिंह और विहान मल्होत्रा 1-1 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे। इस पहले यूथ टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान आयुष म्हात्रे के बल्ले से बेहतरीन शतकीय पारी भी देखने को मिली थी। अब इस यूथ टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला दोनों टीमों के बीच 20 जुलाई से चेम्सफोर्ड के मैदान पर खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें
IND vs ENG: चौथे टेस्ट के लिए भी टीम का ऐलान, ये खिलाड़ी हो गया बाहर