A
Hindi News खेल क्रिकेट मोहम्मद सिराज ने अब बयां किया लॉर्ड्स टेस्ट में हार का दुख, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो के साथ इमोशनल पोस्ट

मोहम्मद सिराज ने अब बयां किया लॉर्ड्स टेस्ट में हार का दुख, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो के साथ इमोशनल पोस्ट

IND vs ENG: भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए टेस्ट मैच में 22 रनों की करीबी हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में टीम इंडिया ने अपना आखिरी विकेट रवींद्र जडेजा के रूप में गंवाया था, जिसके बाद वह काफी निराश भी दिखाई दिए थे।

Mohammed Siraj- India TV Hindi Image Source : AP मोहम्मद सिराज

भारतीय टीम को लॉर्ड्स टेस्ट मैच में मिली हार काफी लंबे समय तक चुभने जरूर वाली है, जिसमें टीम इंडिया ने इस मुकाबले के चारों दिन मेजबान टीम पर अपना दबाव बनाकर रखा हुआ था, लेकिन आखिरी दिन वह 193 रनों के मिले टारगेट से सिर्फ 22 रन दूर रह गए। इस मैच में भारतीय टीम के लिए चौथी पारी में गेंदबाजों ने बल्ले से अहम भूमिका निभाई थी, जिसमें वह टीम को लगातार मैच में बनाए हुए थे, लेकिन मोहम्मद सिराज की गलती के चलते जब टीम इंडिया ऑल आउट हुई तो उसके बाद सभी का दिल टूट गया। अब सिराज ने भी इस हार का दुख अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बयां किया है, जिसमें उन्होंने कुछ फोटो भी शेयर की है।

कुछ मैच के रिजल्ट आपको जो सिखाते हैं उसके लिए याद रह जाते हैं

लॉर्ड्स टेस्ट मैच में एक समय टीम इंडिया ने 147 के स्कोर तक अपने 9 विकेट गंवा दिए थे, जिसके बाद रवींद्र जडेजा ने मोहम्मद सिराज के साथ मिलकर टीम को जीत की तरफ लेकर जाने का प्रयास किया जिसमें दोनों के बीच 80 गेंदों में 23 रनों की साझेदारी हुई जिसमें सिराज उस समय अपना विकेट गंवा बैठे जब वह शोएब बशीर की एक गेंद को डिफेंस करने का प्रयास कर रहे थे। बशीर बोल्ड हुए उसके बाद वह काफी निराश भी दिखाई दिए जिसमें अब सिराज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए अपने दुख को बयां किया है, जिसमें उन्होंने इस मुकाबले की कुछ तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा कि कुछ मैच नतीजे के लिए नहीं, बल्कि जो सिखाते हैं उसके लिए आपको याद रह जाते हैं।

सिराज ने मुकाबले में हासिल किए कुल 4 विकेट

मोहम्मद सिराज का इंग्लैंड के खिलाफ अब तक इस टेस्ट सीरीज में गेंद से उम्मीद के अनुसार बेहतर प्रदर्शन देखने को मिला है। सिराज ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच में गेंदबाजी तो काफी अच्छी की थी, लेकिन वह सिर्फ 4 विकेट ही हासिल करने में कामयाब हो सके। इस टेस्ट सीरीज के तीन मुकाबलों में अब तक मोहम्मद सिराज सबसे ज्यादा विकेट 13 विकेट हासिल करते हुए पहले नंबर पर काबिज होगा।

ये भी पढ़ें

डेब्यू के इंतजार में कटते जा रहे दिन, अभी तक नहीं मिली टीम इंडिया की कैप

जापान ओपन में भारत का शानदार आगाज, सात्विक-चिराग की जोड़ी और लक्ष्य दूसरे दौर में पहुंचे

Latest Cricket News