A
Hindi News खेल क्रिकेट वेस्टइंडीज को हराते ही टीम इंडिया ने की वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी, केवल दो ही बार हुआ है ऐसा कारनामा

वेस्टइंडीज को हराते ही टीम इंडिया ने की वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी, केवल दो ही बार हुआ है ऐसा कारनामा

India vs West Indies: भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को हराने के साथ ही वो कारनामा कर दिया है, जो इससे पहले टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में केवल एक ही बार हुआ था, जिसे अब दोहराया गया है।

Team India with the trophy after the series win over West Indies- India TV Hindi Image Source : AP वेस्टइंडीज से सीरीज जीत के बाद ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया

Indis vs West Indies Test Series: भारतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए दो टेस्ट मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ कर दिया है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को सात विकेट से मात दी। हालांकि बड़ी जीत की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन वेस्टइंडीज ने कुछ अच्छा खेल दिखाया, इसलिए टीम इंडिया को विजय के लिए इंतजार भी करना पड़ा। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में वो कारनामा कर दिया है, जो इससे पहले केवल एक ही बार हुआ था। यानी भारत ने वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की है। 

शुभमन गिल की कप्तानी में पहली टेस्ट सीरीज जीती

शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय ​क्रिकेट टीम पहली टेस्ट जीतने में कामयाब रही है। इससे पहले जब भारत ने इंग्लैंड का दौरा किया था, तब भी शुभमन गिल ही कप्तान थे, लेकिन उस वक्त सीरीज बराबरी पर छूटी थी, लेकिन अब सीरीज ना केवल जीती है, बल्कि विरोधी टीम का पूरी तरह से सफाया हो गया है। टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2002 से लेकर अब तक कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं हारी है। ये अपने आप में एक रिकॉर्ड है। 

साउथ अफ्रीका के विश्व रिकॉर्ड की भारत ने कर ली बराबरी

एक टीम खिलाफ सबसे ज्यादा लगातार टेस्ट सीरीज जीतने का रिकॉर्ड अभी तक साउथ अफ्रीका के नाम था। साउथ अफ्रीका ने साल 1998 से लेकर 2025 तक वेस्टइंडीज को लगातार 10 सीरीज में हराया है। अब भारत ने भी वेस्टइंडीज को लगातार 10 टेस्ट सीरीज में हरा दिया है। यानी अब साउथ अफ्रीका के रिकॉर्ड की बराबरी भी हो गई है। इतने लंबे टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक दो ही बार हुआ है, जब किसी टीम ने विरोधी टीम को लगातार 10 दफा टेस्ट सीरीज में हराया हो। 

इन टीमों का भी आता है नंबर

इसके बाद नंबर ऑस्ट्रेलिया का आता है। ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को साल 2000 से लेकर 2022 तक लगातार 9 टेस्ट सीरीज में हराया है। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को साल 1989 से लेकर 2003 तक लगातार आठ टेस्ट सीरीज में हराया है। वहीं श्रीलंका ने साल 1996 से लेकर 2020 तक जिम्बाब्वे का लगातार आठ टेस्ट सीरीज में हराने में कामयाबी हासिल की है। 

अब साउथ अफ्रीका से टेस्ट सीरीज खेलेगी टीम इंडिया

अब भारतीय टीम टेस्ट के लिए अगली सीरीज में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी। नवंबर में साउथ अफ्रीका की टीम भारत के दौरे पर आएगी, जहां दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे। पहला मुकाबला कोलकाता में खेला जाएगा, वहीं दूसरा मैच गुवाहटी में होगा। उस सीरीज में टीम इंडिया की कड़ी और परीक्षा होगी। 

यह भी पढ़ें 

WTC Ank Talika: वेस्टइंडीज को हराकर टीम इंडिया का PCT बढ़ा, लेकिन अभी ये टीमें हैं आगे

भारतीय टीम ने चौथी पारी में किया बेहूदा एक्सपेरिमेंट, कप्तान शुभमन गिल के प्लान की निकली हवा

Latest Cricket News