A
Hindi News खेल क्रिकेट पाकिस्तान में भयंकर खौफ का माहौल, अब इस क्रिकेट लीग पर भी संकट के बादल

पाकिस्तान में भयंकर खौफ का माहौल, अब इस क्रिकेट लीग पर भी संकट के बादल

पाकिस्तान के रावलपिंडी में भारत की ओर से किए गए हमले में वहां का क्रिकेट स्टेडियम ध्वस्त हो गया है। इसके बाद अब पीएसएल पर भी संकट गहरा गया है।

rawalpindi stadium- India TV Hindi Image Source : AP पाकिस्तान का रावलपिंडी स्टेडियम

भारत की जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान में इस वक्त खौफ का माहौल है। भारत ने पाकिस्तान के कई शहरों पर ड्रोन हमले किए हैं, इसके बाद हर किसी की जान सांसत में है। पाकिस्तान को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर उसे करना क्या है। अब इस पूरे घटनाक्रम का असर क्रिकेट पर भी पड़ता हुआ नजर आ रहा है। पाकिस्तान में इस वक्त दोयम दर्जे की एक लीग खेली जा रही है, इस पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं। 

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है। जहां एक ओर पाकिस्तान ने भारत पर कुछ ड्रोन हमले किए, जिसे भारत के एयर डिफेंस सिस्टम में ध्वस्त कर दिया, वहीं जब भारत ने जवाबी कार्रवाई के तहत पाकिस्तान पर हमले किए तो पाकिस्तान में हड़कंप मच गया। कई श​हरों को नुकसान हुआ है। इस बीच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम भी क्षतिग्रस्त हुआ है। इससे पीसीबी यानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बुरी तरह से फंस गया है। 

आज खेला जाना था कराची किंग्स और पेशावर जाल्मी का मुकाबला

पाकिस्तान में इस वक्त पाकिस्तान सुपर लीग खेला जा रहा है। आज ही यानी गुरुवार को यहां कराची किंग्स और पेशावर जाल्मी के बीच मुकाबला खेला जाना था। इतना ही नहीं आने वाले कई दिन तक यहां पर इस टूर्नामेंट के मैच होने थे। अब खबर ये आ रही है कि पाकिस्तान ने रावलपिंडी में होने वाले मुकाबले दूसरी जगह स्थानांतरित कर दिए हैं। पता चला है कि रावलपिंडी और लाहौर में होने वाले पीएसएल के सारे मैच अब कराची में कराए जाएंगे। माना जा रहा है कि ये फैसला खिलाड़ियों की सुरक्षा के तहत लिया जा रहा है। 

पूरे टूर्नामेंट को भी किया जा सकता है रद

इससे पहले खबरें इस तरह की भी आ रही थी कि पीएलस को कैंसिल कर दिया जाएगा, लेकिन अभी तक इस बात की पुष्टि पीसीबी की ओर से नहीं की गई है। अभी यानी गुरुवार को आठ तारीख है, लेकिन पीएसएल के मुकाबले 18 मई तक चलेंगे, लेकिन अभी ये तय नहीं है कि इसके पूरे मैच हो भी पाएंगे या नहीं। आने वाले दिनों में तनाव और बढ़ा तो फिर पीएसएल को रद भी किया जा सकता है। फिलहाल तो यही फैसला लिया गया है कि रावलपिंडी और लाहौर के मैच कराची में कराए जाएंगे। 

Latest Cricket News