A
Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुर IIT के 26 साल के बीटेक स्टूडेंट ने किया सुसाइड, नोट में लिखा- Sorry Everyone

कानपुर IIT के 26 साल के बीटेक स्टूडेंट ने किया सुसाइड, नोट में लिखा- Sorry Everyone

कानपुर आईआईटी के एक स्टूडेंट ने सुसाइड कर ली है। उसका शव हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटका मिला। छात्र की पहचान 26 वर्षीय जयसिंह मीणा के रूप में हुई है।

B Tech student- India TV Hindi Image Source : REPORTER INPUT मृतक छात्र जयसिंह मीणा

कानपुर: कानपुर आईआईटी में एक स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया है। उसका शव हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटका मिला। पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें लिखा था Sorry Everyone । छात्र राजस्थान के अजमेर का रहने वाला था। 

क्या है पूरा मामला?

राजस्थान के अजमेर निवासी गौरी शंकर मीणा के 26 वर्षीय बेटे जयसिंह मीणा कानपुर आईआईटी में पढ़ाई कर रहे थे। वह हॉस्टल नंबर दो के कमरा नंबर 148 में रहते थे। सोमवार को उनके कमरे का काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला, जिस पर साथी छात्रों ने प्रबंधन और पुलिस को मामले की जानकारी दी।

घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची कल्याणपुर पुलिस दरवाजा तोड़ अंदर पहुंची, तो छात्र का शव पंखे से लटकता मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। मंगलवार को परिजनों के कानपुर आने पर शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

छात्र के बड़े भाई सिद्धार्थ ने बताया कि दोपहर 12:30 बजे सूचना मिली। पुलिस का कहना है छात्र ने फांसी लगाने से पहले हाथ की नस काटी थी। उसकी कलाई में कई घाव हैं। बताया कि 28 नवंबर को विंटर वैकेशन हो गई थीं। छात्र घर जाने वाला था।

कानपुर आईआईटी के छात्र द्वारा सुसाइड करने से सभी हैरान हैं। कानपुर आईआईटी देश का प्रतिष्ठित संस्थान है और यहां केवल उन्हीं छात्रों को एडमिशन मिल पाता है जो पढ़ाई में काफी मेधावी होते हैं। ऐसे में छात्र ने सुसाइड क्यों किया, ये सबसे बड़ा सवाल है। एक होनहार छात्र की इस तरह आत्महत्या करने के मामले के सामने आने के बाद बाकी स्टूडेंट्स के पैरेंट्स भी डरे हुए हैं।

खबर लिखे जाने तक छात्र द्वारा सुसाइड क्यों की गई, इस सवाल का कोई जवाब सामने नहीं आ पाया है। देखना ये होगा कि पुलिस जांच में क्या सच सामने आ पाता है। (इनपुट: ज्ञानेंद्र शुक्ला)