A
Hindi News उत्तर प्रदेश हापुड़: बदमाश ने पुलिसकर्मी की पिस्टल छीन किया हमला, जवाबी कार्रवाई के बाद लंगड़ाते हुए पहुंचा अस्पताल

हापुड़: बदमाश ने पुलिसकर्मी की पिस्टल छीन किया हमला, जवाबी कार्रवाई के बाद लंगड़ाते हुए पहुंचा अस्पताल

गौकशी के आरोपी ने पुलिसकर्मी से पिस्टल छीनकर हमला करने की कोशिश की, लेकिन जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी। इसके बाद पुलिसकर्मी उसे अस्पताल लेकर पहुंचे।

Noor- India TV Hindi Image Source : INDIA TV घायल आरोपी नूर

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में गौकशी के आरोपी ने पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर पुलिस की टीम पर हमला कर दिया। हालांकि, इस हमले में किसी पुलिसकर्मी को चोट नहीं पहुंची, लेकिन जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर पर गोली लगी और इलाज के लिए पुलिसकर्मी उसे अस्पताल ले गए। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है। 

घटना हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर की है। यहां कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले शातिर बदमाश नूर कुरैशी पर गौकशी का आरोप है। आरोपी दो और तीन जून की रात में हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र में गौकशी की घटना में शामिल था। इस घटना को लेकर पुलिस ने गौ वध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया था। घटना के बाद से पुलिस बदमाश की तलाश कर रही थी, जिसको हाफिजपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

घटनास्थल पर एनकाउंटर

आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उसे घटनास्थल पर ले गई, जहां उसने गायों की हत्या की थी। पुलिस यहां गौ हत्या में उपयोग किए गए हथियार और अन्य सबूत बरामद करने पहुंची थी। हालांकि, आरोपी ने मौके का फायदा उठाकर एक पुलिसकर्मी की पिस्टल छीन ली और पुलिस की टीम पर हमला कर दिया। आरोपी नूर कुरैशी ने फायरिंग करने के बाद भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी।

गढ़मुक्तेश्वर और हाफिजपुर पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा

हापुड़ की गढ़मुक्तेश्वर और हाफिजपुर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी बदमाश को घेर कर पकड़ लिया गया। गिरफ्तार बदमाश के भागने के दौरान पुलिस ने इसकी घेराबंदी की और जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया। 

नूर के खिलाफ दर्ज हैं कई मामले

इस शातिर बदमाश के खिलाफ जनपद हापुड़ के विभिन्न थानों में गौकशी, हत्या का प्रयास, चोरी और गैंगस्टर एक्ट जैसे अपराधों के दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस ने इस बदमाश को पकड़ने के बाद इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया है। पुलिस इस मामले में अग्रिम कार्रवाई करने में जुटी है।

(हापुड़ से निशांक शर्मा की रिपोर्ट)