A
Hindi News उत्तर प्रदेश सोनभद्र में 11 साल की बच्ची से दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी का किया हाफ एनकाउंटर

सोनभद्र में 11 साल की बच्ची से दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी का किया हाफ एनकाउंटर

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म जैसी घिनौनी घटना घटी है। आरोपी बच्ची को अपने साथ बीती शाम बहला-फुसलाकर ले गया था।

Sonbhadra- India TV Hindi Image Source : INDIA TV आरोपी मंजर खान

यूपी के सोनभद्र में एक नाबालिग बच्ची के साथ रेप हुआ है। आरोपी जब बच्ची के साथ कोई नहीं था तब बच्ची को अपने साथ एक घर में ले गया, जहां उसने अपने घिनौने कृत्य को अंजाम दिया। इसके बाद परिजनों में पुलिस में शिकायत तो पुलिस ने आरोपी मंजर खान को पकड़ा। इसके बाद उससे पूछताछ की तो उसने घटना के वक्त पहने कपड़ों के बारे में जानकारी दी। जहां पुलिस से उसकी मुठभेड़ हुई और वह गोलीबारी में घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम मंजर खान है और गोली उसके पैर में लगी है, उसे इलाज के लिए सीएचसी म्योरपुर में भर्ती कराया गया है।

बहला-फुसला कर बच्ची को घर ले गया आरोपी

पुलिस ने बताया कि घटना 23 अप्रैल की है, पीड़िता की नानी ने थाना पिपरी में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि उनकी 11 वर्षीय नातिन पिछले 4 महीने से उनके साथ रह रही थी। बीती शाम को वह कहीं आसपास गई हुई थी, जब वह वापस आईं करीब 4 बजे जब बच्ची घर पर नहीं मिली, तो परिवार उसे खोजने लगा। खोजबीन के दौरान पास के एक मकान से रोने की आवाज सुनाई दी,फिर परिजनों ने जब दरवाजा खटखटाया गया तो आरोपी मंजर खान डर गया।

इसके बाद वहां से अर्धनग्न हालत में भाग निकला। परिजनों को अंदर बच्ची नग्न अवस्था में मिली। परिजनों के पूछने पर बच्ची ने बताया कि मंजर ने उसका मुंह दबाकर दुष्कर्म किया है। इसके बाद तहरीर के आधार पर थाना पिपरी पर रेप, पॉक्सो एक्ट व एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया और कार्रवाई की जा रही थी।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

आगे बताया गया कि पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया और सिलसिलेवार घटना के बाबत आरोपी से पूछताछ शुरू की तो उसने बताया कि घटना के समय पहने कपड़े खाड़पातर जंगल में फेंक दिए। इसके बाद कपड़ों की बरामदगी के लिए उसे आरोपी के बताए स्थान पर ले गई, जहां आरोपी ने पुलिसकर्मी से रायफल छीनने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जो उसके बाएं पैर में लगी।

पुलिस ने कही ये बात

क्षेत्राधिकारी पिपरी अमित कुमार ने बताया कि 23 अप्रैल को थाना पिपरी में मुकदमा दर्ज हुआ जिसमें मंजर खान नाम के एक अभियुक्त द्वारा 11 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना बताई गई। रात को ही पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया और पूछताछ की गई। पूरी रात पूछताछ के बाद आरोपी ने बताए कि उसने घटना के समय पहने कपड़े को जंगल खाड़पातर में छुपाए हैं। इसके बाद पुलिस कपड़ के बरामदगी के लिए उसे वहां ले गई, जहां आरोपी ने पुलिस से भागने की कोशिश की और एक कांस्टेबल से रायफल छिनने की भी कोशिश की। इसी दौरान पुलिस ने अपनी आत्मरक्षा में उसके पैर पर गोली चलाई, जिसे आरोपी घायल हो गया। इसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया , जहां उसका इलाज चल रहा है। 

(रिपोर्ट- परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव)

ये भी पढ़ें:
अफ्रीका में मुलाकात..भारत में शादी, कौन हैं चीन की सियाओ जो बिजनौर की बनीं बहू? यूपी में चर्चा का विषय बना विवाह

यूपी एटीएस की बड़ी कार्रवाई, 30 साल से फरार चल रहा खालिस्तानी आतंकी मंगत सिंह उर्फ मंगा गिरफ्तार