A
Hindi News उत्तर प्रदेश यूपी: हाथरस में थूक जिहाद का मामला, थूक लगाकर रोटी सेंकता दिखा होटल का युवक, VIDEO वायरल

यूपी: हाथरस में थूक जिहाद का मामला, थूक लगाकर रोटी सेंकता दिखा होटल का युवक, VIDEO वायरल

यूपी के हाथरस से थूक जिहाद का मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक रोटियों पर थूक लगाते हुए दिखा। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।

Hathras- India TV Hindi Image Source : REPORTER INPUT हाथरस में थूक जिहाद

हाथरस: यूपी के हाथरस से थूक जिहाद का मामला सामने आया है। यहां एक युवक होटल के अंदर रोटी में थूक लगाता दिखा। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवक रोटी में थूकता है और फिर तंदूर में उसे सेंकता है। अब ये मामला वायरल हो रहा है। 

कहां का है मामला?

मामला हाथरस शहर के मुस्लिम बाहुल्य इलाके मधुगढ़ी से सामने आया है। यहां एक होटल पर एक युवक तंदूर पर रोटी सेंक रहा था। वीडियो बनाने वाले ने जब ध्यान से देखा तो पाया कि युवक रोटी बेलने के बाद उस पर थूक रहा था, उसके बाद रोटी को सेंकने के लिए तंदूर में डाल रहा था।

जिस होटल में युवक काम करता है, उसकी पहचान थाना सदर कोतवाली क्षेत्र के मधुगढ़ी स्थित बादशाह मीठ होटल के रूप में हुई है। 

थूक जिहाद क्या है?

"थूक जिहाद" एक विवादित शब्द है। बीते कुछ समय में ऐसी तमाम खबरें सामने आईं, जब कुछ मुस्लिम समाज से जुड़े लोगों द्वारा खाने-पीने की दुकानों/रेस्टोरेंट्स/ठेले पर खाने में जानबूझकर थूक डाला गया। इससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची और ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी हुई। लेकिन इस तरह के मामले रुके नहीं बल्कि और बढ़ गए। 

हालही में गाजियाबाद से भी सामने आया था थूक जिहाद का मामला

यूपी के गाजियाबाद में भी 9 जनवरी की तरफ थूक लगाकर तंदूर में रोटी बनाए जाने का मामला सामने आया था। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था और आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। इस घटना से इलाके में आक्रोश फैल गया था। 

मामला थाना मधुबन बापूधाम की चौकी वर्धमान से सामने आया था। आरोपी की पहचान जावेद अंसारी के रूप में हुई थी। सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की गई थी। इन मामलों के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर ये चर्चा शुरू हो गई थी कि बाहर का खाना कितना साफ है, ये चेक करना एक बड़ी चुनौती है। (इनपुट: रवि चौधरी)