A

क्या जहां से भगवा झंडा हटाया वहीं इस्लामिक झंडा लगाया? जानिए | Haqiqat Kya Hai

जोधपुर दंगे में अब तक 50 से ज्यादा गिरफ्तारी हो चुकी है. CCTV और अन्य वीडियो के आधार पुलिस अन्य दंगाइयों की पहचान कर रही है. अशोक गहलोत की सरकार प्रेशर में है. 2 मंत्रियों को जोधपुर भेजा गया है. चीफ मिनिस्टर के शहर में चीफ मिनिस्टर के बर्थडे के दिन दंगा हुआ. जोधपुर में कल आधी रात को अचानक भगवा झंडे की जगह इस्लामिक झंडा लगा दिया गया. भगवा झंडा फिर से लगाया तो पत्थर चलने लगे. क्या सच में भगवा झंडा हटाने को लेकर शुरू हुआ विवाद, जानिए हकीकत क्या है?