A
Hindi News वीडियो न्यूज़ Muqabla: अजित पवार की मौत पर क्यों सवाल उठ रहे ?

Muqabla: अजित पवार की मौत पर क्यों सवाल उठ रहे ?

Published : Jan 28, 2026 08:52 pm IST, Updated : Jan 28, 2026 09:12 pm IST
आज महाराष्ट्र ने डिप्टी सीएम और मजबूत जमीनी नेता अजित पवार को खो दिया...आज सुबह जब खबर आई...अजित पवार जिस प्लेन में सवार थे वो क्रैश हो गया..और अजित पवार समेत 5 लोगों की मौत हो गई...यकीन करना मुश्किल था...क्योंकि अजित पवार आज बारामती चार चुनावी सभाओं में शिरकत करने जा रहे थे