A

UP Election 2022 : Moradabad के मुस्लिम का बनाया दिया हिंदुओं के घर जलता है | Public Opinion | EP. 161

पश्चिमी Uttar Pradesh का शहर Moradabad कभी पीतल नगरी के तौर पर जाना जाता था. देश के साथ-साथ यहां बने पीतल उत्पादों की विदेशों में भी काफी मांग थी. मुरादाबाद के पीतल कारीगर (Peetal Karobar) बर्तनों से लेकर पूजा पाठ तक के सामान बनाने में महारात रखते थे. लेकिन बीते कुछ सालों में पीतल की मांग में गिरावट और मंद अर्थव्यवस्था के कारण आज यह उद्योग अपनी पुरानी पहचान खोता जा रहा है. इस उद्योग से जुड़े कारोबारियों (Businessman) का कहना है कि बीते कुछ सालों में सरकार ने आयात-निर्यात करों को काफी बढ़ा दिया है. जिसके कारण इस उद्योग से जुड़े लोगों को काम करने में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. हालात ये हो गए हैं कि आज इस उद्योग से जुड़े कारीगर अपनी अगली पीढ़ी को इस काम से दूर रखना चाहते हैं. इस बार चुनाव में पीतल कारोबार (Peetal Karobar) से जुड़े लोगों के मन में क्या चल रहा है. इसी के बारे में जानने के लिए 'इंडिया टीवी (India TV)' का खास कार्यक्रम 'ये पब्लिक है सब जानती है (Ye Public Hai Sab Jaanti Hai)' की टीम मुरादाबाद के पीतल कारोबारियों के बीच पहुंचा. जहां इस उद्योग से जुड़े लोगों ने अपनी राय हमारे साथ साझा की.