A

UP Election 2022 : Prayagraj के Meja Assembly में इस बार किसका होगा राज? | Public Opinion | EP. 226

Prayagraj Meja Assembly में कभी Revathi Raman Singh का सिक्का चलता था. लेकिन परिसीमन के बाद रमण सिंह का प्रभाव खत्म हो गया. मेजा विधानसभा पहले Karchana Assembly Constituency में ही शामिल था. पुनर्गठन के बाद हुए Assembly Elections में सबसे पहले मेजा क्षेत्र से SP के Gamma Pandey जीते. 2017 में BJP से Neelam Karwaria विधायक बनीं. नीलम ने SP के Ram Sevak Patel को हराया था. यह क्षेत्र ब्राह्मण बहुल माना जाता है. यादव, मुस्लिम, दलित वोटर भी यहां निर्णायक भूमिका में हैं. इस बार भी नीलम को BJP ने दिया टिकट है. अब मेजा की जनता इस बार किसको जीताना चाहती है? उनका मन टटोलने के लिए इंडिया टीवी (India TV)’ का खास शो (Show) ‘ये पब्लिक है सब जानती है’ (Ye Public Hai Sab Jaanti Hai) की टीम मेजा पहुंचकर लोगों से चर्चा की.