A
Hindi News वायरल न्‍यूज मुझे मोमो का श्राप लग गया है; विदेशी व्लॉगर ने Video में क्यों कही ये बात, आप भी जानिए

मुझे मोमो का श्राप लग गया है; विदेशी व्लॉगर ने Video में क्यों कही ये बात, आप भी जानिए

अभी एक विदेशी व्लॉगर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो मोमो को लेकर कुछ ऐसा कह जा रहा है जो आपको भी सुनना चाहिए। आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में वो क्या बोला।

वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट- India TV Hindi Image Source : X/CHAPTERCHARLIE वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

आज के समय में कई सारे लोग सोशल मीडिया पर व्लॉगिंग करते हैं और उससे अच्छे-खासे व्यूज भी पाते हैं। कई बार कुछ व्लॉगर्स के वीडियो इतने यूनिक होते हैं कि वो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो जाते हैं। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं और हर दिन एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने भी ऐसे कई सारे व्लॉगर्स के वीडियो देखे होंगे और कितनों पर आपने अपना रिएक्शन भी दिया होगा। अभी भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो एक विदेशी व्लॉगर का है। आइए आपको वीडियो के बारे में बताते हैं।

व्लॉगर ने वीडियो में क्या बोला?

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसकी शुरुआत में वो बोलता है, 'दोस्तो मुझे मोमो का श्राप लग गया है। अभी कुछ घंटे पहले ही मैंने मोमो खाया था। अभी IGNOU के पास घूम रहा हूं। यहां कई स्ट्रीट वेंडर्स और रेस्टोरेंट से इतनी अच्छी खुशबू आ रही है कि मैं फिर से मोमो खाने जा सकता हूं। मुझे लगता है कि मैं इंडियन बन रहा हूं क्योंकि मैं हमेशा मोमो खा सकता हूं।' वीडियो में आगे वो मोमो दिखाता है जो उसने खाने के लिए बाद में लिया भी है। इसी कारण उसका वीडियो वायरल हो रहा है।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर chaptercharlie नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है और खबर लिखे जाने तक वीडियो को 6 हजार से अधिक लोगों ने लाइक भी किया है। वीडियो देखने के बाद कई लोगों ने कमेंट भी किया है। एक यूजर ने लिखा- मोमो पगलु। दूसरे यूजर ने लिखा- ज मोमोज़। तीसरे यूजर ने लिखा- वेकना का श्राप नहीं बल्कि मोमो श्राप।

नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें-

स्कूल जाने में नाटक कर रहा था बच्चा तो मां ने अपनाया देसी तरीका, Video हो गया वायरल

ऐसा अनोखा बिजनेस मैंने पहली बार देखा है, Video देख शख्स के फैन हो जाएंगे आप