A
Hindi News वायरल न्‍यूज मत कर लाला मत कर! बंदे की हरकत का Video हुआ वायरल तो आए ऐसे रिएक्शन

मत कर लाला मत कर! बंदे की हरकत का Video हुआ वायरल तो आए ऐसे रिएक्शन

अभी सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। उस वीडियो में एक बंदा कुछ ऐसा करते हुए नजर आ रहा है जिस पर यकीन कर पाना तो मुश्किल है मगर वीडियो वायरल जरूर हो रहा है और लोगों के रिएक्शन भी आ रहे हैं।

वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट- India TV Hindi Image Source : IG/GHANTAA वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

आज के समय में आप सोशल मीडिया पर दिखने वाले वीडियो में यह फर्क आसानी से नहीं बता सकते हैं कि वो असली है या फिर AI है। कुछ AI वीडियो इतने परफेक्ट होते हैं कि वो असली लगते हैं और कई बार लोग असली वीडियो को भी AI मान लेते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि हम अचानक AI की बात क्यों कर रहे हैं तो बता दें कि अभी सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे उत्तर प्रदेश के कासगंज का बताया जा रहा है। मगर वो वीडियो असली है या फिर AI है, इसकी पुष्टि नहीं हो पा रही है। खैर आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या दिखा।

वायरल वीडियो में क्या नजर आया?

हम जिस वायरल वीडियो की बात कर रहे हैं उसमें नजर आता है कि एक मगरमच्छ किसी नदी के किनारे आया हुआ है। तभी एक बंदा उस मगरमच्छ की पूंछ को पकड़ता है और उसे खींचने लगता है। जब एक हाथ से वो सही से उसे खींच नहीं पाता है तो फिर वो दोनों हाथ लगाकर उसे खींचने लगता है। तभी अचानक मगरमच्छ को एहसास होता है और वो वहां से नदी में आगे भागने लगता है। अब इस पर यकीन कर पाना मुश्किल है कि कोई मगरमच्छ को इस तरह खींचे और मगरमच्छ डर कर भाग जाए। वीडियो AI भी हो सकता है। खैर इसकी पुष्टि तो नहीं हो पाई मगर वीडियो वायरल हो रहा है तो आपको उसकी जानकारी दे दी।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर Ghantaa नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देखा और लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए बताया- वीडियो यूपी के कासगंज का है।। दूसरे यूजर ने लिखा- मत कर लाला मत कर। तीसरे यूजर ने लिखा- इंडिया में सिविक सेंस। चौथे यूजर ने लिखा- हर जगह उंगली करनी जरूरी है क्या। एक और यूजर ने लिखा- यूपी और बिहार के असली वीडियो AI वीडियो के बराबर है।

नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें-

मुझे मोमो का श्राप लग गया है; विदेशी व्लॉगर ने Video में क्यों कही ये बात, आप भी जानिए

स्कूल जाने में नाटक कर रहा था बच्चा तो मां ने अपनाया देसी तरीका, Video हो गया वायरल