A
Hindi News वायरल न्‍यूज दूल्हा-दुल्हन और Kiss! शादी के दौरान ऐसा क्या हुआ जो वायरल हुआ एक Video, आप भी देखें

दूल्हा-दुल्हन और Kiss! शादी के दौरान ऐसा क्या हुआ जो वायरल हुआ एक Video, आप भी देखें

अभी एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ही ज्यादा वायरल हो रहा है जिसे कुछ लोग स्क्रिप्टेड बता रहे हैं तो कुछ लोग उसे रियल ट्रीट करके अपना रिएक्शन दे रहे हैं। आइए आपको भी वीडियो के बार में बताते हैं।

वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट- India TV Hindi Image Source : X/@GHARKEKALESH वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

सोशल मीडिया पर आपको कब क्या देखने को मिल जाए, आप कभी भी इसका अंदाजा नहीं लगा सकते हैं। अभी आप हंसी-मजाक का वीडियो देख रहे हैं तो अगला वीडियो कहीं हुई भयंकर लड़ाई या फिर भयंकर हादसे का भी हो सकता है। हमारे कहने का मतलब यह है कि हर स्क्रोल के बाद आपके सामने क्या आएगा, आप इंसान अंदाजा पहले से नहीं लगा सकते हैं और इसी तरह कई बार वायरल कंटेंट भी हमारी फीड पर आ जाता है। कुछ वीडियो तो इतने वायरल हो जाते हैं कि 10 स्क्रोल में 2 या 3 बार वही वीडियो सामने आ जाते हैं।

अभी भी वायरल हो रहा है एक वीडियो

सोशलम मीडिया पर अभी एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। ये वीडियो दूल्हा-दुल्हन का है। उनकी शादी होने वाली है और दुल्हन ने अभी एंट्री की है। दूल्हा फूलों का एक गुलदस्ता देकर दुल्हन का स्वागत करता है और फिर दोनों साथ में फोटो क्लिक करवाने लगते हैं। इस दौरान दूल्हा दुल्हन के गाल पर किस करता है और उसे बाहों में ले लेता है। इसके बाद वो लिप पर किस करने ही वाले थे कि तभी पंडित जी की एंट्री हो जाती है और वो दोनों को अलग कर देते हैं। वो इस चीज पर एतराज जताते हैं और इसी कारण वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है और कैप्शन में लिखा है, 'शादी के दौरान दूल्हा और दुल्हन को किस करने से पंडित जी ने रोक दिया।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 76 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ये तो सच में क्लेश हो गया। दूसरे यूजर ने लिखा- मेरे गांव में दूल्हे की बहुत बुरी पिटाई हुई क्योंकि वो स्टेज पर दुल्हन को किस करने की कोशिश कर रहा था। तीसरे यूजर ने लिखा- पंडित जी सही हैं। वहीं कई सारे यूजर्स ने इसे एक स्क्रिप्टेड वीडियो बताया।

नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें-

Viral Pizza Boy का एक नया Video आया सामने, जानिए पुराने वीडियो की क्या है सच्चाई

लड़के की मेहनत पर फिर गया बुनिया! वायरल Video पूरा देख समझ जाएंगे मामला