A
Hindi News वायरल न्‍यूज भाई तू कुछ भी बेच सकता है! बंदे ने कश्मीर से लेकर दिल्ली तक किया ऐसा काम, Viral हो गया VIDEO

भाई तू कुछ भी बेच सकता है! बंदे ने कश्मीर से लेकर दिल्ली तक किया ऐसा काम, Viral हो गया VIDEO

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक शख्स को स्नोफॉल वाली बर्फ से कमाई करते हुए देखा जा सकता है।

वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट।- India TV Hindi Image Source : IG/DELUXEBHAIYAJI वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट।

Viral Video: आज के समय में तो हर किसी के हाथ में फोन है और लोग अलग-अलग मौके पर वीडियो भी बनाते रहते हैं। कई सारे लोग उन वीडियो को खुद तक रखते हैं तो वहीं अधिकतर लोग उसे सोशल मीडिया के हवाले कर देते हैं जहां से वीडियो के वायरल होने की संभावना बहुत ज्यादा होती है। जो वीडियो सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान खींच लेता है या फिर सबसे अलग होता है, वो वायरल हो ही जाता है। अभी भी तो एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स को स्नोफॉल वाली बर्फ से कमाई करते हुए देखा जा सकता है। आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या दिखा।

वायरल वीडियो में क्या है?

दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक शख्स को कश्मीर में दिखता है। वीडियो के मुताबिक वह कश्मीर से एक बॉक्स में बर्फ भरकर दिल्ली लाता है। रास्ते में वह कई लोगों से सवाल भी करता है कि क्या यह बर्फ दिल्ली तक पहुंच पाएगी, जिसपर लोगों ने जवाब दिया कि नहीं यह रास्ते में ही पिघल जाएगी। हालांकि किसी तरह से वह फ्लाइट के जरिए बर्फ को लेकर दिल्ली तक पहुंचता है। यहां दिल्ली पहुंचने के बाद वह अगली सुबह बर्फ बेचने पहुंच जाता है। जब वह लोगों को बताता है कि यह बर्फ कश्मीर से लेकर आया है तो लोग विश्वास नहीं कर पाते। वह मोबाइल में जब इसका वीडियो दिखाता है तो लोगों को भरोसा होता है। शख्स ने इस बर्फ को दिखाकर लोगों से पैसे भी कमाए। 

यहां देखें वह वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर @deluxebhaiyaji नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए यूजर ने कैप्शन में मजाकिया तौर पर लिखा है, 'बर्फ का कमाई।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को लाखों लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- भाई तेरा कंटेंट तो कोई कॉपी भी नहीं कर सकता। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- आगे जाके भाई तू बड़ा बिजनेस मेन बनेगा। तीसरे यूजर ने लिखा- 35 लाख का तो हमारा इन्वेस्टमेन है तो 36 लाख का घटा कैसे। एक अन्य यूजर ने लिखा- भाई कुछ भी बेच सकता है।

(डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।)

यह भी पढ़ें-

भाई को कृष बनना है! रोलर स्केट पहने सड़क पर दिखा डिलिवरी बॉय, VIDEO वायरल

खूबसूरत लड़की के साथ लड़के ने किया रैंप वॉक लेकिन लोग ले रहे हैं मजे, Video देख जानें क्यों