A
Hindi News वायरल न्‍यूज ये परीक्षा देख चीटिंग की आत्मा भी हाथ जोड़ लेगी, वायरल Video देख आप भी यही कहेंगे

ये परीक्षा देख चीटिंग की आत्मा भी हाथ जोड़ लेगी, वायरल Video देख आप भी यही कहेंगे

कई बार सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा दिख जाता है जिसे देखते ही लोग बोलने लगते हैं कि अच्छा है कि हमारे साथ ऐसा नहीं हुआ। अभी कुछ ऐसा ही वायरल हो रहा है। आइए आपको वीडियो के बारे में बताते हैं।

वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट- India TV Hindi Image Source : IG/PINTUWRITER07 वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

आज के समय में जब कोई यह कहता है कि वो सोशल मीडिया पर नहीं है तो लोगों को यकीन नहीं होता है क्योंकि अब तो सोशल मीडिया का ही दौर चल रहा है और लोग इसका खूब यूज भी करते हैं। आप भी अगर सोशल मीडिया पर रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर दिन में न जानें कितने सारे वीडियो और फोटो देखते ही होंगे और उनके अलावा वो पोस्ट भी देखते होंगे जो यूनिक होने के कारण वायरल होते हैं। अभी भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में ऐसा क्या है।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

आप जब स्कूल में पढ़ते होंगे तो कई बार परीक्षा में किसी न किसी से किसी सवाल का जवाब पूछा ही होगा। कई बार ऐसे टीचर भी आए होंगे जिन्होंने गर्दन तक नहीं मोड़ने दिया होगा। यह सब तो आपको याद ही होगा मगर आप जब वायरल हो रहे वीडियो को देखेंगे तो उस वो सब भूल जाएंगे। वायरल हो रहे वीडियो में नजर आता है कि कुछ बच्चों की परीक्षा हो रही है मगर उन्हें इतनी दूरी पर बैठाया है कि वो चाहकर भी किसी से कुछ पूछ नहीं सकते, चाहें वो पूरी गर्दन ही क्यों न घूमा लें। ऐसी कड़ी परीक्षा मैंने तो अपनी पूरी जिंदगी में कभी नहीं देखा है। आप भी वायरल वीडियो को देखिए।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर pintuwriter07 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 67 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ये UPSC का एग्जाम चल रहा है क्या। दूसरे यूजर ने लिखा- अच्छा हुआ कि हमारे समय नहीं होता था। तीसरे यूजर ने लिखा- अब पूरी क्लास फेल होगी। चौथे यूजर ने लिखा- इसके मामले में हमारा स्कूल बेस्ट था। एक अन्य यूजर ने 'Cheating Impossible' लिखा।

नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें-

अन्नू रानी और साहिल ने शादी के दौरान जोश-जोश में फायर कर दी दुनाली, अब उसी Video ने कर दिया बैकफायर

शख्स ने अपने दोस्त की मम्मी को बुलाया और उसकी खोल दी पोल, फिर जो हुआ आप भी देखिए