A
Hindi News वायरल न्‍यूज इस प्रजाति की मां सिर्फ इंडिया में ही पाई जाती हैं, Video देख बचपन आ जाएगा याद

इस प्रजाति की मां सिर्फ इंडिया में ही पाई जाती हैं, Video देख बचपन आ जाएगा याद

CCTV फुटेज में कैद हुआ एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद बहुत सारे लोगों को उनके बचपन की याद आ जाएगी। आइए फिर आपको बताते हैं कि वीडियो में ऐसा क्या है।

वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट- India TV Hindi Image Source : IG/LAZYGIRL1701 वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

सोशल मीडिया की गलियों में लोग सुबह से लेकर शाम तक तरह-तरह के वीडियो और फोटो पोस्ट करते रहते हैं। अब जो वीडियो सबसे अलग होते हैं या फिर किसी भी कारण से सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लेते हैं, वो वीडियो वायरल हो ही जाते हैं। आप भी अगर सोशल मीडिया पर हर दिन एक्टिव रहते हैं तो फिर ऐसे न जाने कितने सारे वायरल वीडियो देखे ही होंगे। हर दिन तमाम वीडियो वायरल होते हैं और अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे देख आपको बचपन की याद जाएगी। आइए फिर आपको वायरल वीडियो के बारे में बताते हैं।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक महिला दो छोटे बच्चों के साथ कहीं जा रही है। वो दोनों बच्चे एक नाले के ऊपर से जाने लगते हैं जिन्हें ढका हुआ था। अब अचानक आखिर वाला ढक्कन टूट जाता है और एक बच्चा उस नाले में गिर जाता है। महिला तुरंत उसे बाहर निकालती है। अब ऐसा होने के बाद भारतीय महिलाएं क्या ट्रीटमेंट देती हैं, वो तो आपको पता ही होगा। महिला उस बच्चे को पीटती है कि वो उधर से गया ही क्यों। इसके बाद उसके साथ जा रही दूसरी बच्ची को भी एक-दो पड़ जाते हैं ताकि अगली बार वो ऐसी गलती न करे। हम लोगों के बचपन में ऐसा इलाज बहुत हुआ करता था मगर आजकल ये नहीं देखने को मिलता है।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर lazygirl1701 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है और खबर लिखे जाने तक वीडियो को 67 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद लोगों ने कमेंट भी किया है। एक यूजर ने लिखा- जो गिरा वो पिटा और साथ वाला फ्री में पीटा। दूसरे यूजर ने लिखा- ये इंडियन मां है। तीसरे यूजर ने लिखा- बचपन का ट्रॉमा। चौथे यूजर ने लिखा- ये मेरी मां है। एक अन्य यूजर ने लिखा- हम सभी बचपन के इस दर्द को जानते हैं।

नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है। 

ये भी पढ़ें-

बर्थडे के दिन लड़के ने रच दिया अनोखा इतिहास, Video देख आपकी नहीं रुकेगी हंसी

Viral Video: घर में घुसे कोबरा सांप से भिड़ गया जर्मन शेफर्ड, जबरदस्त लड़ाई में दोनों की मौत