A
Hindi News वायरल न्‍यूज किसी दूसरे का क्लेश होते देख महिला से नहीं हुआ कंट्रोल, फिर जो किया वो खुद Video में देख लीजिए

किसी दूसरे का क्लेश होते देख महिला से नहीं हुआ कंट्रोल, फिर जो किया वो खुद Video में देख लीजिए

एक शख्स ने एयरपोर्ट पर अपनी पत्नी का एक वीडियो बनाया जो अभी वायरल हो रहा है और उस एक वीडियो को देखने के बाद कई सारे लोगों ने कमेंट सेक्शन में अपनी बात भी कही है। आइए आपको दोनों के बारे में बताते हैं।

वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट- India TV Hindi Image Source : IG/AJITABHABOSE वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

आज के समय में लगभग हर किसी के हाथ में स्मार्ट फोन है और लोगों को जब भी कुछ अलग, अतरंगी या फिर अनोखा दिखता है, वो उसका वीडियो बना लेते हैं। कई सारे लोग उन वीडियो को सोशल मीडिया पर भी कर देते हैं जहां से कई सारे वीडियो वायरल भी हो जाते हैं। आप अगर सोशल मीडिया पर रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपकी फीड पर भी खूब सारे वायरल कंटेंट आते ही होंगे। उसमें सबसे ज्यादा वीडियो तो जुगाड़ के ही होते हैं मगर उनके अलावा भी खूब सारे वीडियो वायरल होते हैं और अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है वो आपको हंसने पर मजबूर कर देगा। आइए आपको वीडियो के बारे में बताते हैं।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे एयरपोर्ट पर रिकॉर्ड किया गया है जिसमें शख्स एक महिला को दिखाता है और बोलता है कि वो महिला उसकी पत्नी है। इसके बाद वो कुछ लोगों को दिखाता है जिनकी फ्लाइट छूट गई थी। वीडियो में वो आगे बोलता है कि उसकी पत्नी को सही से क्लेश सुनाई नहीं दे रहा था तो वो वहां यानी उनके पास में जाकर सुन रही है कि क्या क्लेश है। इसके बाद वो बोलता है, 'लड़कियों को जहां कहीं लड़ाई-झगड़ा होते दिख जाता है, वो दौड़े-दौड़े चली जाती हैं।'

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर ajitabhabose नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है और खबर लिखे जाने तक वीडियो को 37 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- नहीं मेरी बीवी ऐसा बिल्कुल नहीं करती, मैं करता हूं। दूसरे यूजर ने लिखा- मेरे पति ऐसा करते हैं।  तीसरे यूजर ने लिखा- एक लड़की होने के नाते मैं इसे स्वीकार करती हूं, लाइफ में ड्रामा कभी मरना नहीं चाहिए। एक अन्य यूजर ने लिखा- मेरी मम्मी ऐसा करती है।

नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें-

शादी के बीच बच्चे ने किया कुछ ऐसा कि हो गया इंटरनेट पर वायरल, आपका भी जीत लेगा दिल

सर्दियों में साड़ी पहनने का ऐसा जुगाड़ पहली बार दिखा है, Video भी हो रहा है वायरल