A
Hindi News वायरल न्‍यूज इस फोटो में कहां छिपी है महिला, लोग ढूंढ़ रहे हैं लेकिन नहीं मिल रही, अब आप खोजिए

इस फोटो में कहां छिपी है महिला, लोग ढूंढ़ रहे हैं लेकिन नहीं मिल रही, अब आप खोजिए

आपके दिमाग की एक्सरसाइज भी हो जाती है। इस तरह के गेम खेलने से दिमाग एकदम फ्रेश रहता है। अगर जब भी आप फ्री होते हैं तो इसके लिए यह गेम बेस्ट है।

Where is the woman in this photo?- India TV Hindi Image Source : YOUTUBE इस फोटो में महिला कहां पर है?

आजकल सोशल मीडिया के जमाने में कई तरह के ऑनलाइन गेम खेले जाते हैं। इनमें से ऑप्टिकल इल्यूजन और पजल गेम काफी लोकप्रिय है। इस गेम में आपको अपने दिमाग का इस्तेमाल करना होता है। जिसके बाद आप गेम को आसानी से खेल सकते हैं। इस गेम की सबसे खास बात यह है कि इससे आपके दिमाग की एक्सरसाइज भी हो जाती है। इस तरह के गेम खेलने से दिमाग एकदम फ्रेश रहता है। अगर जब भी आप फ्री होते हैं तो इसके लिए यह गेम बेस्ट है।

7 सेकेंड में बताए जवाब 
जो फोटो आपने ऊपर देखी है उसमें आपको एक महिला को खोजना है। अब आप सोच रहे होंगे कि ये कैसा सवाल है। यह एक बहुत ही सरल प्रश्न है। ठीक है तो आप इस फोटो में महिला को 7 सेकंड के अंदर ढूंढ कर दिखा दें। अगर आप इसे हल नहीं कर पा रहे हैं तो आपके पास एक मौका है। आप इस फोटो को अपने दोस्त को दिखाकर भी चैलेंज कर सकते हैं। ऐसे में आपके दोस्त का दिमाग कितना चलता है ये भी पता लग जाएगा। 

आसान भाषा में समझिए कि फोटो को इस तरह डिजाइन किया गया है कि बर्फ से ढका पहाड़ आसानी से समझ में आ जाएगा लेकिन इन सबके बीच आपको एक छिपी हुई महिला को खोजना है। आप इस गेम को अपने बच्चों या किसी के साथ भी खेल सकते हैं। इस प्रकार के गेम से दिमाग तेज हो सकता है क्योंकि इसमें दिमाग को एक जगह रखना होता है जिससे हम फोटो को आसानी से सॉल्व कर सकें।

यहीं पर जवाब है
अगर आपने हार मान लिया है तो हम आपको बताएंगे कि इस फोटो में महिला कहां पर है? आमतौर पर लोग इस खेल में नहीं हारते क्योंकि कुछ समय बाद यह खेल बहुत ही आसान हो जाता है। फिर आसानी से फोटो को सॉल्व कर दिया जाता है। हमने आपके लिए एक फोटो शेयर की है। इस फोटो को हमने लाल रंग से घेरा है, जिसे ध्यान से देखने पर समझ आ जाएगा कि इसमें महिला कहां पर है।