पटना: बिहार में नई सरकार के गठन के बाद अतिक्रमण के खिलाफ जहां शहर दर शहर बुलडोजर एक्शन जारी है इसी बीच सत्तारूढ़ दल जनता दल यूनाइटेड (JDU) की सांसद से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। सीवान से जेडीयू सांसद विजयलक्ष्मी देवी से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई है। बताया जाता है कि सांसद विजयलक्ष्मी देवी के नंबर पर फोन करके यह धमकी दी गई है।
सांसद प्रतिनिधि ने दर्ज कराई एफआईआर
सांसद के प्रतिनिधि मनोरंजन श्रीवास्तव ने इस संबंध में मैरवा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। बताया जाता है कि 3 दिसंबर बुधवार की रात 10.38 मिनट पर सांसद के पास कॉल आई जिसमें 10 लाख की रंगदारी मांगी गई और पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई। सांसद प्रतिनिधि ने एफआईआर में उस नंबर का भी जिक्र किया जिस नंबर से कॉल करके रंगदारी मांगी गई थी।
जल्द गिरफ्तार होंगे आरोपी
सीवान पुलिस ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सांसद से रंगदारी मांगने की इस घटना में असामाजिक तत्वों का हाथ हो सकता है।
Image Source : Reporter Inputएफआईआर की कॉपी
उधर, विजयलक्ष्मी देवी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा- मैरवा थाना द्वारा मेरे मोबाइल पर आई रंगदारी व धमकी की सूचना पर जिस तत्परता और गंभीरता से कार्रवाई हो रही, उसके लिए मैं सिवान पुलिस एवं पूरी जांच टीम का आभार व्यक्त करती हूं।
वहीं, मामले की जांच के क्रम में पुलिस को पता चला कि बड़हरिया क्षेत्र के विधायक को भी उसी तरह का कॉल किया गया है तथा इसी प्रकार अन्य पदाधिकारी लोगों को भी इस तरह की कॉल कर रंगदारी की मांग की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।