रायपुर के बूढ़ापारा स्टेडियम में उस समय माहौल रोमांच से भर गया जब मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय खुद मोटरसाइकिल पर सवार हुए। हेलमेट पहने, आत्मविश्वास से भरे मुख्यमंत्री ने जैसे ही बाइक का हैंडल थामा, युवाओं में उत्साह की लहर दौड़ गई।
युवाओं की रफ्तार देश की ताकत है- CM साय
रजत जयंती वर्ष के मौके पर आयोजित एमआरएफ नेशनल सुपरक्रॉस चैम्पियनशिप 2025 में शामिल यह पहल युवाओं को अनुशासन और जिम्मेदारी का पाठ सिखाने का प्रयास है। मुख्यमंत्री ने कहा, “युवाओं की रफ्तार देश की ताकत है, लेकिन वह सुरक्षित और संयमित हो- यही असली जीत है।”
'रफ्तार जुनून बने, खतरा नहीं'
छत्तीसगढ़ मोटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष उज्जवल दीपक के अनुसार, यह आयोजन सिर्फ स्पोर्ट्स नहीं, बल्कि एक सकारात्मक संदेश है — “रफ्तार जुनून बने, खतरा नहीं।” सुरक्षित ट्रैक पर होने वाली यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ को मोटर स्पोर्ट्स के नए नक्शे पर चमकाने जा रही है और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के इस बाइक संदेश ने युवाओं को दिशा देने का काम किया है।
देखें वीडियो-